ETV Bharat / state

कुल्हाड़ी से युवक का सिर काट कर 100 फीट दूर फेंका, जालोर में इंटरनेट बंद - Rajasthan Hindi News

आहोर उपखंड क्षेत्र के पादरली गांव में किशोर सिंह देवड़ा की कुल्हाड़ी से गला रेत हत्या कर दी. आरोपी उसके कटे हुए सिर को करीब 100 मीटर दूर फेंक कर फरार हो गया.

Internet shutdown in Jalore
Internet shutdown in Jalore
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:13 AM IST

Updated : May 18, 2023, 12:29 PM IST

जालोर. जिले के आहोर के पादरली गांव में बुधवार को एक युवक ने किशोर सिंह राजपूत का बर्बरता पूर्वक कुल्हाड़ी से गला काट कर दिया है. इसके साथ उसके सिर को घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर फेंक कर फरार हो गया. मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित है और मृतक का शव उठाने से इंकार करते हुए आरोपी के पूरे परिवार को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. काफी समझाइश के बाद शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपी का पूरा परिवार गायब है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे और गला काटने वाले आरोपी को दस्तयाब करने के साथ कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली. वहीं, एहतियातन के तौर पर पुलिस ने आधे जिले में नेटबंदी करते हुए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम को किशोर सिंह पुत्र मोहबत सिंह पैदल गांव में घूम रहा था. इस दौरान युवक सांकला राम भील भी अपने घर के आगे बैठा था. किशोर को देख कर आरोपी बाइक लेकर रवाना हुआ और किशोर सिंह के पास जाकर बाइक रोक कर उसके ऊपर कुल्हाड़ी से गला काट दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद जालोर एसपी किरण कंग सिद्धू, डीवाईएसपी रतन देवासी, आहोर थाना प्रभारी गिरधर सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. भीड़ ने आरोपी सहित पूरे परिवार को गिरफ्तार करने की मांग के साथ शव उठाने से इंकार कर दिया. बाद में समझाइश करते हुए शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, कानून व्यवस्था को देखते हुए सांचौर चितलवाना को छोड़ कर पूरे जिले में नेटबंद कर दिया गया है.

पढ़ें : Man Killed Brother : लोहे की रॉड से हमला कर शराबी भाई की हत्या, आरोपी हिरासत में

वारदात के बाद पूरा परिवार गायब : कुल्हाड़ी से गला काटने के मामले में हत्या करने के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक की पत्नी गांव में दुकान चलाती है. ऐसे में इसी एंगल से जोड़कर हत्या का कयास लगाया जा रहा है. वहीं मृतक भी अकेला रहता था. मृतक के माता-पिता की मौत हो चुकी है. उसका भाई दूसरे शहर में काम करता है.

जालोर. जिले के आहोर के पादरली गांव में बुधवार को एक युवक ने किशोर सिंह राजपूत का बर्बरता पूर्वक कुल्हाड़ी से गला काट कर दिया है. इसके साथ उसके सिर को घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर फेंक कर फरार हो गया. मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित है और मृतक का शव उठाने से इंकार करते हुए आरोपी के पूरे परिवार को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. काफी समझाइश के बाद शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपी का पूरा परिवार गायब है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे और गला काटने वाले आरोपी को दस्तयाब करने के साथ कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली. वहीं, एहतियातन के तौर पर पुलिस ने आधे जिले में नेटबंदी करते हुए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम को किशोर सिंह पुत्र मोहबत सिंह पैदल गांव में घूम रहा था. इस दौरान युवक सांकला राम भील भी अपने घर के आगे बैठा था. किशोर को देख कर आरोपी बाइक लेकर रवाना हुआ और किशोर सिंह के पास जाकर बाइक रोक कर उसके ऊपर कुल्हाड़ी से गला काट दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद जालोर एसपी किरण कंग सिद्धू, डीवाईएसपी रतन देवासी, आहोर थाना प्रभारी गिरधर सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. भीड़ ने आरोपी सहित पूरे परिवार को गिरफ्तार करने की मांग के साथ शव उठाने से इंकार कर दिया. बाद में समझाइश करते हुए शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, कानून व्यवस्था को देखते हुए सांचौर चितलवाना को छोड़ कर पूरे जिले में नेटबंद कर दिया गया है.

पढ़ें : Man Killed Brother : लोहे की रॉड से हमला कर शराबी भाई की हत्या, आरोपी हिरासत में

वारदात के बाद पूरा परिवार गायब : कुल्हाड़ी से गला काटने के मामले में हत्या करने के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक की पत्नी गांव में दुकान चलाती है. ऐसे में इसी एंगल से जोड़कर हत्या का कयास लगाया जा रहा है. वहीं मृतक भी अकेला रहता था. मृतक के माता-पिता की मौत हो चुकी है. उसका भाई दूसरे शहर में काम करता है.

Last Updated : May 18, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.