जालोर. जिले में पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम और तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जालोर के कोतवाली थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालवाड़ा गांव में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के गोदाम से 102 पेटी विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब जब्त की.
ये पढ़ें: अलवरः आबकारी विभाग ने जारी किए शराब तस्करी और कालाबाजारी पर की गई कार्रवाइ के आंकड़े
कोतवाली थानाधिकारी बाघ सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम गठित करके बालवाड़ा में स्थित एक शराब के गोदाम की तलाशी ली गई. गोदाम पर उपस्थित अभियुक्त कल्याण सिंह बिना अनुज्ञा पत्र के शराब की बिक्री कर रहा था. ऐसे में अभियुक्त से पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने के कारण आरोपी कल्याण सिंह गिरफ्तार कया गया. साथ ही उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की 102 पेटी अंग्रेजी, देशी शराब, बीयर की बोतलें और पव्वे बरामद कर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धन की कमी को बाधा नहीं बनने देंगे: विधायक नारायण सिंह देवल
एक लाइसेंस पर कई दुकानें चलाते है शराब ठेकेदार
जिला मुख्यालय के पास बालवाड़ा कस्बे में शराब की दुकान के जगह गोदाम बनाकर शराब बेचने के खेल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार जिले में सैंकड़ों जगह शराब की दुकान संचालित की जा रही है. शराब ठेकेदार एक दुकान की लोकेशन एलॉट करवाने के बाद गोदाम की लोकेशन दूसरे गांव में करवाते है. उसके बाद शराब ठेकेदार दुकान और गोदाम दोनों जगह धड़ल्ले से खुलेआम शराब बेचते है, जबकि नियमों के तहत केवल दुकान पर ही शराब बेचा जा सकता है.