सांचौर (जालोर). सरवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहित महिला को दहेज लोभियों ने घर से बेघर कर दिया. ऐसे में अब महिला की सास और ननदों ने भी मारपीट की है. हालांकि, ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. लेकिन पुलिस कान में तेल डाले बैठी हुई है.
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी हुए कई साल हो चुके हैं. शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार ससुराल वालों को दहेज दिया था. लेकिन पीड़िता के सास और ससुर ने और दहेज की मांग करते हुए परेशान करना शुरू कर दिए थे. घर वालों की हरकतों से तंग आकर महिला ने समाज के लोगों द्वारा कई बार अपने ससुर को समझाया. लेकिन दहेज के लोभी ने महिला की एक भी न सुनी.
यह भी पढ़ें: दहेज लोभियों की डिमांड के आगे हारे पिता ने हरियाणा से अलवर आकर अपनी बहन के घर की खुदकुशी
करीबन चार महीने पहले ससुर, सासु और ननदों ने महिला से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था. महिला तब से अब तक दर-दर की ठोकरें खा रही है. महिला अपने पति से भी अलग रहती है. महिला के मुताबिक वह 19 नवंबर को दूध लेने जा रही थी. इसी दरमियान उसकी सास और ननदों ने उसके साथ मारपीट किए. इसको लेकर महिला ने सरवाना थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.