रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के निकटवर्ती कोड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक महिला ने अपने डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र के साथ मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही भीनमाल से रेलवे सहायक उप निरीक्षक बाबुलाल और हेड कांस्टेबल चिमनाराम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.
पढ़ेंः वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, सीएम गहलोत ने जताया दुख
पुलिस के अनुसार कोड़ी निवासी ज्योति पत्नी दीपाराम उर्फ दिलीप भील ने अपने डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र के साथ कोड़ी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति भील की शादी करीब 8 साल पहले कोड़ी में दीपाराम उर्फ दिलीप भील के साथ हुई थी.
पढ़ेंः डेजर्ट नाइट-21: राफेल की गरज से गुंजेगा आसमान, जोधपुर एयरबेस पहुंची फ्रांस की वायुसेना
उसका पीहर जसवन्तपुरा क्षेत्र के किबला गांव में है. उसका डेढ़ साल का एक बेटा भी था. जिसके साथ उसने आत्महत्या कर ली. मृतका के हाथ पर उसके पति और उसके स्वयं का नाम लिखा हुआ है. फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.