जालोर. जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया. जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री की ओर से की गई बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की सफल क्रियान्विति के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें, ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके.
पढ़ेंः खराब सड़क होने के बाद भी वसूला जा रहा टोल, विधायक छगन सिंह ने जताया विरोध
कलेक्टर गुप्ता ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी गर्मी के दिनों को देखते हुए पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए अभी से ही कार्ययोजना बनाकर कार्य शुरू करें, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके.
उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए एफआर प्रोजेक्ट के तहत 299 गांव, डीआर प्रोजेक्ट के तहत 158 गांव सहित कुल 458 गांवों में पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए कंटीजेन्सी में 50 लाख की कार्ययोजना बनाकर उसकी क्रियान्विति की जाए.
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के एसडीआरएफ योजना के तहत 479 किलोमीटर की सड़क का मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके के साथ वित्तीय वर्ष से पहले पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जसवंतपुरा टोल रोड के शेष रहे मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में 1 मार्च से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र हितग्राही और 45 से 59 वर्ष के कोमोर्बिड अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों के चिन्हीकरण के साथ उनको वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थानों पर ले जाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने कोविड-19 के द्वितीय चरण के टीकाकरण में राजस्व, पंचायतीराज, महिला और बाल विकास, शिक्षा विभाग, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग लिए जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के पात्र लाभान्वितों में से 60 वर्ष के अधिक उम्र के वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन योजना से भी जोड़कर लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें.
जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को सुचारू विद्युत आपूर्ति करने, ट्रांसफॉर्मर की पेंडेंसी निस्तारित करने और नए विद्युत कनेक्शन के बकाया डिमाण्ड नोटिस जमा करवाने के निर्देश दिए. जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए.
बैठक में जल जीवन मिशन, फसली ऋण वितरण, इन्दिरा रसोई योजना, वाटरशेड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सिलिकोसिस की समीक्षा कर सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए गए. इस अवसर पर एडीएम छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, प्रशिक्षु आई.ए.एस. गिरधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल, आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता के.एल.कान्त, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सी.एस.मीणा, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता आशीष द्विवेदी, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह व कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.