आहोर (जालोर). आहोर एरिया के भाद्राजून कस्बे में जलदाय विभाग की ओर से जलापूर्ति व्यवस्था पर पर्याप्त ध्यान नहीं देने का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. पेयजल स्रोतों में पानी उपलब्ध होने के बावजूद कस्बे के वार्ड संख्या 2, 3 और 13 में जलापूर्ति पिछले 10 दिन से बाधित चल रही है. स्थानीय वार्डवासियों ने बताया कि 10 दिन से अधिक समय से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिससे मजबूरन पानी के टैंकरों में दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के पम्प सेट कई दिनों से खराब पड़े हैं. हालांकि विभाग के कार्मिक इसको ठीक रकने की कोशिश में हैं. लेकिन अव्यवस्थित कार्य योजना के चलते समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग की ओर से निर्धारित मात्रा से बहुत कम पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. ऐसे हालात में भी अधिकारियों को समस्या के स्थाई निवारण की फुर्सत नहीं है. गांव में पिछले 10 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. विभाग की अनदेखी के चलते गांव के प्रत्येक वार्ड के लोग इस समस्या से ग्रस्त हैं.
यह भी पढ़ें: जालोर: आहोर में जमीनी विवाद में हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार
जीएलआर में आता है पानी
भाद्राजून गांव में विभाग द्वारा ढाणी स्थित विभाग के पम्प स्टेशन से गांव में बने जीएलआर में सप्लाई होती है. गांव के जीएलआर में पानी तो आ रहा है, लेकिन सप्लाई नहीं हो रही है. घरों में जलापूर्ति नहीं हो पाती है, जिसमें लोगों को पानी के लिए पैसे से टैंकरो द्वारा जलापूर्ति करने को मजबूर होना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: जालोरः बिजली के तार टूटने से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
गांव में जल स्त्रोतों का पानी की समस्या बताने पर अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था. साथ ही समस्या निवारण का भरोसा दिलाया था, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. भाद्राजून गांव में ग्रामीण पिछले 10 दिन से जलापूर्ति नहीं होने से परेशान हैं. लेकिन विभाग द्वारा इस समस्या की ओर नजर अंदाज किया जा रहा हैं. पानी की सप्लाई नहीं होने की वजह से पिछले कई दिनों से पानी के लिए पैसे देकर टैंकरो से जलापूर्ति की जा रही है. पीने के लिए और घरेलू कार्यों के उपयोग के लिए से बाहर से पानी लाना पड़ता है. अधिकारी ध्यान देते तो ऐसी समस्या उत्पन्न नहीं होती.