भीनमाल (जालोर). श्रीराम जन्मभूमि निर्माण का शिलान्यास 5 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से संपन्न होने जा रहा है. जिसके तहत विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा पूरे भारत भर में विभिन्न क्षेत्रों से प्रसिद्ध मंदिरों और बावड़ियों का जल और रज अयोध्या भूमि पूजन में भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- राजभवन-सरकार के बीच टकराव की स्थिति, दूसरी बार लौटाई संसदीय कार्य विभाग को फाइल, मांगी जानकारी
जो जल और रज मंदिर के निर्माण की नींव में सम्मिलित किया जाएगा. बजरंग दल जिला संयोजक सतीश कुमार माली ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा भीनमाल शहर के प्रसिद्ध मंदिरों का जल और रज एकत्रित किया गया है, जो अयोध्या भेजा जाएगा. माली ने बताया कि भीनमाल शहर सहित आसपास के प्रत्येक गांव और मंदिरों से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा जल और रज एकत्रित कर अयोध्या भेजी जाएगी.
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शहर के नीलकंठ महादेव मंदिर, महेश्वर महादेव मंदिर, चंडीनाथ महादेव मंदिर, वराह श्याम मंदिर, क्षेमकरी माताजी मंदिर, दादेली बावड़ी, आंम्बलाव बाबा रामदेव मंदिर से जल और रज लेकर एकत्रित किया गया है. मंदिरों के पंडितों द्वारा मंत्रों के उच्चारण के साथ विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को जल और रज सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें- राजभवन-सरकार के बीच टकराव की स्थिति, दूसरी बार लौटाई संसदीय कार्य विभाग को फाइल, मांगी जानकारी
आसपास के क्षेत्रों के मंदिरों और बावड़ियों का जल और रज जो सोमवार को धूमधाम से अयोध्या के लिए भेजा जाएगा. इस मौके पर प्रखंड मंत्री शंभू सिंह राव, नगर सह संयोजक नितेश सोलंकी, नगर सह मंत्री दीपक सोनी, नगर सेवा प्रमुख उत्तम सिंह राव, खंड संयोजक जीवन कुमार माली, नगर संयोजक जगदीश सिंह राव सहित विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी मौजूद रहे.