जालोर. जिले के मिठड़ी गांव में पिछले साल 12 से ज्यादा चोरी की वारदातें हुई थी, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में एक भी खुलासा नहीं हुआ. जिसके कारण शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसपी हिम्मत अभिलाष टांक को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द चोरी की घटना का पर्दाफाश करने की मांग की.
साथ ही ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि आगामी 15 दिन में चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल 2019 में मिठड़ी गांव में दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाएं हुई. जिसके मामले दर्ज करवाने के बावजूद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पढ़ेंः नामांकन रैली में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले नारे लगाने के मामले में विधायक दिलावर दोषी
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 22 दिसम्बर की रात को अज्ञात चोरों ने शेषाराम , उदय सिंह और वगत सिंह के रहवासी घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने दूसरे दिन चोरी का मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती.
जिसके बाद 31 दिसम्बर को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर एसपी को ज्ञापन दिया तो एसपी ने मात्र 7 दिन में चोरी की घटना का राज खोलने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब एसपी टांक के आश्वासन को भी करीबन एक महीना गुजर जाने के बाद भी चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है.
पढ़ेंः 370 हटने के बाद लद्दाख में लोग काफी खुश, करना चाहते हैं कुछ नया : भारतीय राजदूत
ग्रामीणों ने एसपी को दिए ज्ञापन में अल्टीमेटम दिया कि आगामी 15 दिनों में चोरी की घटना का खुलासा करके चोरी की गई वस्तुओं को बरामद नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.