जालोर. विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पावटा गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नित करने की घोषणा की हैं. जिसको लेकर पावटा गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव पुखराज पाराशर और पीसीसी सदस्य उमसिंह राठौड़ का आभार जताया.
इस दौरान पावटा सरपंच तेजसिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पीसीसी सदस्य उमसिंह राठौड़ का साफा और माला पहनाकर अभिनन्दन किया. वहीं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य उमसिह राठौड़ ने कहा कि गांव पावटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. पावटा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को चिकित्सा सुविधा के लिए आहोर या फिर तखतगढ़ जाने से तो निजात मिलेगी हीं साथ में निजी अस्पतालों के खर्चें से भी मुक्ति मिलेगी.
यह भी पढ़ें: कैलाश बोहरा की बर्खास्तगी से पहले अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भड़की भाजपा, सरकार पर लगाया ये आरोप
इसके साथ ही पीसीसी सदस्य राठौड़ ने पावटा सहित आसपास के गांव की जनता को आश्वस्त करते हुए उनकी हर प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, विरेन्द्र जोशी, पावटा सरपंच तेजसिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हमीरसिह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विक्रमसिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
बडगांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का उद्घाटन समारोह...
जिले के रानीवाड़ा तहसील के बड़गांव कस्बे में भामाशाह अचलाणी परिवार की ओर से नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का आज यानि रविवार को उद्घाटन समारोह आयोजित होगा. उद्घाटन समारोह में राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व मंत्री रतन देवासी, जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल सहित कई जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे. वहीं भामाशाह परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अतिथियों की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन लोकार्पण किया जाएगा.