जालोर. जिले के सांचोर, सरनाऊ व चितलवाना पंचायत समिति के 21 ग्राम पंचायतों में रविवार को पंचायती राज चुनाव के तहत सरपंच और पंच के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए. जिसमें 19 सरपंच निर्वाचित और 2 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में चुनाव स्थगित होने के बाद आरक्षण लॉटरी में प्रभावित नहीं होने वाली ग्राम पंचायतों में रविवार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया था. जिसके बाद शाम को 5 बजते ही मतदान केन्द्र के मुख्य गेट को बंद कर दिया. लेकिन 6 बजे तक कई जगहों पर मतदान जारी रहा. मतदान खत्म होने के बाद काउंटिंग शुरू की गई. जिसके बाद देर रात को परिणाम जारी कर दिया गया.
जिसमें सांचोर पंचायत समिति के डबाल पंचायत में मोड सिंह 78 वोट, धमाणा में अष्ट कंवर 453, सुथाना में प्रभुराम कोली 121, विरोल में वीराराम चौधरी 270, मेडा जागीर से पूरी देवी 521, हाडेतर दिनेश पुरोहित 162, खारा से मूलाराम निर्विरोध, सरनाऊ पंचायत समिति के पुर में रानी देवी मेघवाल 314, नेनोल में अन्नाराम देवासी 288, सेवाड़ा में प्रियंका बिश्नोई 940, कोटड़ा में शांतिदेवी 04 वोट, भाटीप से हरदान राम 1366 वोटों से जीते.
पढ़ें: अंता की 8 पंचायतों में चुने गए पंच और सरपंच, 84.59 फीसदी हुआ मतदान
इसी तरह चितलवाना पंचायत समिति के सिपाईयों की ढाणी में प्रतापा राम 575, खेडजियाली में नेनु देवी निर्विरोध, जोरादर में जसोदा देवी 733, केसूरी में पुष्पा कंवर 210, जोधावास में भरतकुमार 1 वोट, सेसावा में श्रीदान चरण 101 वोट, सुराचंद में कंचन कंवर 950 वोट, दूठवा में अशोक खोड़ 489 और होथी गांव में सगना राम 200 वोटों से जीते है.
रविवार को चुनाव के बाद मतगणना शुरू की गई जो देर रात तक चलती रही. जिसमें सबसे रिकॉर्ड मतों से सरनाऊ पंचायत समिति के भाटीप ग्राम पंचायत में उम्मीदवार हरदान राम ने 1366 वोटों से एकतरफा जीत दर्ज की. वहीं, सबसे कम अंतराल से चितलवाना पंचायत समिति के जोधावास ग्राम पंचायत में भरत कुमार मात्र 1 वोट से ही जीते हैं.