जालोर. जिले में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृति के लंबित भुगतान वाले छात्र-छात्राएं अपनी बैंक डिटेल को अपडेट करवाकर आवेदन को सामाजिक न्याय विभाग को फाॅरवर्ड करें. जिससे कि छात्र-छात्राओं की ई-कुबेर पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जा सकें.
दरअसल, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. करतार सिंह मीना ने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति जिले के विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन छात्रवृति का आवेदन करते समय बैंक विवरण और आईएफएससी कोड गलत भरने के कारण दिक्कतें आई. कुछ छात्र-छात्राओं की राशि ई-कुबेर के माध्यम से राजकोष में वापस जमा हो गई है.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में निदेशालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार सभी छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के आवेदन, ऑनलाइन स्टूडेंट और एसएसओ आईडी लेवल पर दोबारा से प्रदर्शित करवाये गये हैं ताकि संबंधित छात्र-छात्राएं जनाधार कार्ड में अपनी बैंक डिटेल और आईएफएससी कोड को अपडेट कर भुगतान फाॅरवर्ड कर सकें.
उन्होंने बताया कि संबंधित छात्र-छात्राएं अपनी बैंक डिटेल अपडेट करवाकर आवेदन को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को फाॅरवर्ड करें, जिससे कि छात्र-छात्राओं को ई-कुबेर पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कर छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के खातों में जमा करवाई जा सके.