सांचौर (जालोर). चितलवाना सेवा संस्थान की ओर से जिला स्तरीय ओपन खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खेल गांव चितलवाना में किया जाएगा. इस ओपन टूर्नामेंट में 14 से 25 वर्ष तक की आयु के कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता में कबड्डी की विजेता टीम के लिए 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार रखा गया है.
बता दें कि, इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी के अलावा शूटिंग वॉलीबॉल, वॉलीबाल स्मैच, कुश्ती, रस्साकशी जैसी खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में जिले भर से करीब 3000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं करीब 300 से ज्यादा अनुभवी रैफरी, निर्णायक और शारीरिक शिक्षकों का जमावड़ा रहेगा. जो इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के मुख्य सूत्रधार होंगे.
वहीं जिला वॉलीबाल संघ के सचिव शंकरलाल डारा ने बताया कि आगामी नवम्बर में एक खेल प्रतियोगिता भीलवाड़ा और राजसमंद में भी आयोजित होगी. उस प्रतियोगिता में जालोर की टीम का चयन इस खेल प्रतियोगिता के दौरान किया जाएगा. वहीं कबड्डी एसोसिएशन की ओर से भी खिलाड़ियों का चयन इसी प्रतियोगिता में होगा.