आहोर (जालोर). क्षेत्र के भद्राजून कस्बे में जन अनुशासन पखवाड़े के बीच प्रशासनिक अधिकारी लगातार निरीक्षण करते हुए कोविड गाइडलाइन की पालना करने की हिदायत दे रहे हैं. इस बीच शनिवार को उपतहसीदार भाद्राजून मोहनलाल, पुलिस विभाग एवं पीएचसी भाद्राजून टीम ने दो दवाइयों की दुकानों का निरीक्षण किया. दुकानों की गतिविधियां संदिग्ध मिलने पर उन्हें 7 दिन के लिए सीज कर दिया गया.
प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों दवाई की दुकान संचालकों को अवैध मेडिकल प्रेक्टिस नहीं करने, बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाइयां नहीं देने को लेकर लिखित में पाबंद किया.
निरीक्षण के दौरान अन्य मेडिकल स्टोर्स को भी अवैध प्रेक्टिस नहीं करने के साथ ही कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने अवैध प्रेक्टिस करते पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी है.
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
भाद्राजून कस्बे में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आयुष आयुर्वेदिक औषधालय में राज्य सरकार एवं आयुर्वेद विभाग के निर्देश के तहत मोसमी बिमारियों की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आरोग्य काढ़ा पिलाया गया. आयुर्वेदिक औषधालय में 150 लोगों को काढ़ा पिलाकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. औषधीय युक्त काढ़ा पिलाने का कार्यक्रम 10 से 2 बजे तक रखा गया था.