रानीवाड़ा (जालोर). जिले के जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को पूर्व राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जालोर-सिरोही सांसद देवजी भाई पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान उनकी सादगी को याद किया, साथ ही साथ उनके राष्ट्रहित और कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पण को एक मिसाल बताया.
पढ़ेंः रिजर्व बैंक के अधीन होंगे कोऑपरेटिव बैंक, आठ करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कहा, 1970-80 के दशक में वह आरएसएस के स्वयंसेवक और भारतीय मजदूर संघ के सदस्य के रूप में राजस्थान में मजदूरों की आवाज बने थे. जानकारी के मुताबिक सैनी दो बार लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा चुके थे, लेकिन सफल नहीं हो सके. देवजी पटेल ने बताया कि मदनलाल सैनी ने साल 1990 में उदयपुरवाटी से विधायक बनकर लोगों की काफी सेवा की. उनकी कार्यशैली से खासा प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको 2018 में राज्यसभा में भिजवाया था.
सांसद पटेल ने कहा कि उन्हें उनकी ईमानदारी, कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए अत्यधिक याद किया जाता है. इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष भैरूदान चारण और भाजपा मंडल अध्यक्ष दौलत सिंह ने मदनलाल सैनी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके समर्पण पर काफी चर्चा की. इस दौरान भाजपा युवा नेता पुष्पेंद्र सिंह चांदूर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता स्वर्गीय मदनलाल सैनी की पुण्यतिथि पर उपस्थित रहे.