ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, राजस्थान और गुजरात में कई मामले दर्ज - टॉप टेन वाहन चोर गिरफ्तार

राजस्थान सहित गुजरात में कई वाहन चोरियों में शामिल शातिर चोर को बागोड़ा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया.

jalore news, rajasthan news, hindi news, vehicle theft arrested
टॉप टेन वाहन चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 12:32 AM IST

Updated : May 25, 2020, 9:49 AM IST

भीनमाल (जालोर). पुलिस ने नयावाड़ा गांव में वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ गुजरात व राजस्थान के कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं और कई जगह इसकी तलाश भी थी.

थानाधिकारी सूरजभान सिंह राणावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक, एएसपी सत्येन्द्र पाल सिंह व सी. ओ. वृत भीनमाल लाभूराम चौधरी के निर्देशन में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव व लॉकडाउन में लोगों को जागरूक किया जा रहा था. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी सुरजभान सिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता नयावाड़ा पहुंचे.

इस दौरान उन्हें वहां थाना हाजा का टॉप टेन वाहन चोर वर्ष 2019 में शामिल रमेश कुमार पुत्र प्रभुराम जाति विश्नोई निवासी नयावाड़ा पुलिस थाना बागोड़ा खड़ा मिला. जिसे संज्ञेय अपराध की परिकल्पना और शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत मौके पर गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंः राज्यपाल ने VC के जरिए अजमेर दरगाह के सैयद और खादिमों से की बात, कहा- रमजान माह में घरों में ही करें इबादत

बता दें कि उक्त गैर सायल रमेश कुमार आलादर्जे का वाहन चोर, शातिर किस्म का अपराधी है. जिसके खिलाफ गुजरात व राजस्थान के कई पुलिस थानों में अपराधिक मामले पूर्व में दर्ज हैं. वांछित मुलजिम को थानाधिकारी सुरजभान सिंह राणावत उप निरीक्षक, लुणदान चारण सहायक उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल दरियाव खां, कांस्टेबल रमेश चंद, हरिश व अशोक आरटी कांस्टेबल व बाबुराम कांस्टेबल ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

भीनमाल (जालोर). पुलिस ने नयावाड़ा गांव में वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ गुजरात व राजस्थान के कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं और कई जगह इसकी तलाश भी थी.

थानाधिकारी सूरजभान सिंह राणावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक, एएसपी सत्येन्द्र पाल सिंह व सी. ओ. वृत भीनमाल लाभूराम चौधरी के निर्देशन में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव व लॉकडाउन में लोगों को जागरूक किया जा रहा था. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी सुरजभान सिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता नयावाड़ा पहुंचे.

इस दौरान उन्हें वहां थाना हाजा का टॉप टेन वाहन चोर वर्ष 2019 में शामिल रमेश कुमार पुत्र प्रभुराम जाति विश्नोई निवासी नयावाड़ा पुलिस थाना बागोड़ा खड़ा मिला. जिसे संज्ञेय अपराध की परिकल्पना और शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत मौके पर गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंः राज्यपाल ने VC के जरिए अजमेर दरगाह के सैयद और खादिमों से की बात, कहा- रमजान माह में घरों में ही करें इबादत

बता दें कि उक्त गैर सायल रमेश कुमार आलादर्जे का वाहन चोर, शातिर किस्म का अपराधी है. जिसके खिलाफ गुजरात व राजस्थान के कई पुलिस थानों में अपराधिक मामले पूर्व में दर्ज हैं. वांछित मुलजिम को थानाधिकारी सुरजभान सिंह राणावत उप निरीक्षक, लुणदान चारण सहायक उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल दरियाव खां, कांस्टेबल रमेश चंद, हरिश व अशोक आरटी कांस्टेबल व बाबुराम कांस्टेबल ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Last Updated : May 25, 2020, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.