रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र के निकटवर्ती आजोदर गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर के ताले तोड़कर नकदी और गहने चुरा लिए. चोरों ने यहां करीब दो लाख चालीस हजार रुपए के जेवरात चोरी किए हैं.
जानकारी के अनुसार वारदात जोगाराम देवासी के घर हुई. घटना के समय पीड़ित बकरी चराने खेत में गया हुआ था. वहीं महिला और बच्चे खेत में काम कर रहे थे. पीड़ित के अनुसार यह पैसे उसने भेंड़, बकरियों और भैंसों को बेचकर इकट्ठा किया था.
घटना की सूचना मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतन लाल मेघवाल और थानाधिकारी मिट्ठू लाल जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोर ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे. यहां से चोरों ने कमरे में रखी हुई लोहे की पेटी में से दो लाख चालीस हजार की नकदी सहित चांदी के कड़े और आधा तोला सोने का एक फूल चोरी कर लिया.
पढ़ेंः स्पेशल: दावे कुछ और हकीकत कुछ और...साढे़ 3 साल में 893 नवजातों की मौत
इधर चोरी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पीड़ित के भतीजे ने बेरे के पास एक युवक को देखा, जिसने लाल रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी. आशंका है उसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने बयान लेकर जांच शुरू की है. भतीजे की सूचना पर परिवार के लोग घर पहुंचे. जहां सामान बिखरा हुआ पड़ा था. जांच करने पर नकदी और गहने गायब मिले.