भीनमाल (जालोर). भीनमाल शहर में एक बार फिर चोरी की वारदातों की शुरुआत हो गई है. शहर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया और उसे गेट तक घसीटकर लाया गया, लेकिन चोर कामयाब नहीं हो पाए. भीनमाल रामसीन मुख्य मार्ग पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया. वहीं इस वारदात के बाद पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Exclusive: पायलट के बहाने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने फिर कांग्रेस सरकार को घेरा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि एटीएम को घसीटकर चोर गेट तक लाए. वहीं पुलिस की ओर से सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. देखा जाए तो भीनमाल में बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य मार्ग पर स्थित है. इस वारदात के बाद चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान लेखा सेवा के 5 अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट...
शहर सहित जिलेभर में लॉकडाउन के बाद लूट पाट और चोरी की घटनाओं में इजाफा देखा जा सकता है. अब आए दिन कई घटनाएं सामने आ रही है. पूर्व में भी कोरोना के बाद आपराधिक गतिविधियां बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी.