ETV Bharat / state

जालोर पुलिस को मिली बड़ी सफलता...8.5 किलो सोना लूट का वांछित हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार - hardcore criminal

जालोर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हार्डकोर अपराधी को पकड़ा है. बता दें कि आरोपी साढ़े आठ किलो सोने की लूट में फरार चल रहा था.

जालोर न्यूज, सोना लूट, हार्डकोर अपराधी, पुलिस की कार्रवाई, Jalore news, gold robbery, hardcore criminal, police action,
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 11:17 PM IST

सांचौर(जालोर). जिले की पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत पुलिस ने सोना लूट और चोरी के एक वाछिंत हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

सोना लूट और चोरी का वाछिंत हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

दरअसल, सांचौर पुलिस की टीम गुरुवार को डेडवा सरहद में गश्त पर थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक लग्जरी कार डेडवा से पुरोहितों की ढ़ाणी जानें वाले रास्ते पर एक जगह बाढ़ में फंसी हुई है. जिसमें सांचौर पुलिस थाना के चोरी मामले में फरार आरोपी सुनिल विश्नोई और निम्बाहेड़ा थाना मामले में साढ़े आठ किलों सोने की लूट में वाछिंत आरोपी सुरेश टोपी सहित एक अन्य युवक नशे की हालात में पड़े हैं.

यह भी पढ़ें : फैसला ऑन द स्पॉट : मंत्री ने चौथ वसूली करते पकड़ा, इंस्पेक्टर सस्पेंड

सूचना पर सांचौर पुलिस मौके पर पहूंची और आपराधिक गतिविधियों और गाड़ी के कागजात नहीं होने पर सभी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. जिसके बाद पूरे मामले की सूचना निम्बाहेड़ा जीआरपी थाना पुलिस को दे दी गई.

सांचौर(जालोर). जिले की पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत पुलिस ने सोना लूट और चोरी के एक वाछिंत हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

सोना लूट और चोरी का वाछिंत हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

दरअसल, सांचौर पुलिस की टीम गुरुवार को डेडवा सरहद में गश्त पर थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक लग्जरी कार डेडवा से पुरोहितों की ढ़ाणी जानें वाले रास्ते पर एक जगह बाढ़ में फंसी हुई है. जिसमें सांचौर पुलिस थाना के चोरी मामले में फरार आरोपी सुनिल विश्नोई और निम्बाहेड़ा थाना मामले में साढ़े आठ किलों सोने की लूट में वाछिंत आरोपी सुरेश टोपी सहित एक अन्य युवक नशे की हालात में पड़े हैं.

यह भी पढ़ें : फैसला ऑन द स्पॉट : मंत्री ने चौथ वसूली करते पकड़ा, इंस्पेक्टर सस्पेंड

सूचना पर सांचौर पुलिस मौके पर पहूंची और आपराधिक गतिविधियों और गाड़ी के कागजात नहीं होने पर सभी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. जिसके बाद पूरे मामले की सूचना निम्बाहेड़ा जीआरपी थाना पुलिस को दे दी गई.

Intro:साढ़े आठ किलों सोना लूट व चोरी का वाछिंत हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

सांचौर • ( नरेश खिलेरी) जालोर पुलिस कप्तान हिम्मत अभिलाष टाॅक के निर्देश पर सांचौर पुलिस की टीम डेडवा सरहद मे गश्त पर थी इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की सांचौर पुलिस थाना के चोरी प्रकरण मे फरार आरोपी सुनिल विश्नोई व निम्बाहेड़ा थाना के प्रकरण मे साढ़े आठ किलों सोना लूट मे वाछिंत आरोपी सुरेश टोपी एक लग्जरी कार मे डेडवा से पुरोहितों की ढ़ाणी जानें वाले रास्ते पर एक जगह बाड मे गाडी फंसी हुई है गाड़ी में उक्त दो आरोपी सहित एक अन्य युवक नशे की हालात में पड़े हैं सूचना पर सांचौर पुलिस पहूंचती है ओर अपराधिक गतिविधियों व गाड़ी के कागजात नही होने पर गिरफ्तार कर थाने लाया गया ओर निम्बाहेड़ा जीआरपी थाना पुलिस को सूचना दी गई

बाईट : कैलाशदान चारण SHO सांचौर Body:साढ़े आठ किलों सोना लूट व चोरी का वाछिंत हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

सांचौर • ( नरेश खिलेरी) जालोर पुलिस कप्तान हिम्मत अभिलाष टाॅक के निर्देश पर सांचौर पुलिस की टीम डेडवा सरहद मे गश्त पर थी इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की सांचौर पुलिस थाना के चोरी प्रकरण मे फरार आरोपी सुनिल विश्नोई व निम्बाहेड़ा थाना के प्रकरण मे साढ़े आठ किलों सोना लूट मे वाछिंत आरोपी सुरेश टोपी एक लग्जरी कार मे डेडवा से पुरोहितों की ढ़ाणी जानें वाले रास्ते पर एक जगह बाड मे गाडी फंसी हुई है गाड़ी में उक्त दो आरोपी सहित एक अन्य युवक नशे की हालात में पड़े हैं सूचना पर सांचौर पुलिस पहूंचती है ओर अपराधिक गतिविधियों व गाड़ी के कागजात नही होने पर गिरफ्तार कर थाने लाया गया ओर निम्बाहेड़ा जीआरपी थाना पुलिस को सूचना दी गई

बाईट: कैलाशदान चारण SHO सांचौर Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.