ETV Bharat / state

खुशियां छीनता कोरोना : शादी के 9 दिन बाद ही उजड़ा कृष्णा के माथे का सिंदूर...कोरोना से पति की मौत, दोनों परिवारों में मातम - Weeds in Jalore 9 days late

जालोर जिले के रायपुरिया की कृष्णा कंवर की शादी 30 अप्रैल को बड़े धूमधाम से हुई थी. लेकिन शादी के 9 दिन बाद कोरोना ने उसके माथे का सिंदूर मिटा दिया. अब नवविवाहित जोड़े की फ़ोटो के साथ सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें शादियां टालने और इस घटना से सबक लेने की अपील की जा रही है.

Death after 9 days of marriage
खुशियां छीनता कोरोना
author img

By

Published : May 10, 2021, 10:15 PM IST

जालोर. जिले के रायपुरिया निवासी ईश्वर सिंह ने अपनी बेटी कृष्णा कंवर की शादी 30 अप्रैल को बड़े धूमधाम से बैरठ गांव के शैतान सिंह के साथ की थी. खुशी-खुशी शादी की तमाम रस्में पूरी कर कृष्णा अपने ससुराल पहुंची थी. लेकिन शादी के 9 दिन बाद कोरोना ने कृष्णा से उसका पति छीन लिया.

Death after 9 days of marriage
हादसे के बाद शादियां टालने की अपील

कोरोना से मिले इस दर्द को अब कृष्णा ताउम्र नहीं भूल पाएगी. इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम का माहौल है. कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि शुभ मुहूर्त की आड़ में रचाए जा रहे विवाह समारोहों के भीड़ भरे आयोजनों पर सरकार पूरी पाबंदी क्यों नहीं लगा रही है.

जानकारी के अनुसार शैतान सिंह और कृष्णा कंवर की शादी के लिए परिवार वालों ने शुभ मुहूर्त निकलवाया था. कोरोना की महामारी के बीच दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी का आयोजन कर दिया. शादी की सारी रस्मों के बाद नव विवाहित जोड़ा अपने घर बैरठ पहुंचा तो दूसरे दिन दूल्हे शैतान सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ गया.

Death after 9 days of marriage
30 अप्रैल को हुई थी शादी

पढ़ें- प्रेमी नहीं कर रहा था शादी तो प्रेमिका पहुंची थाने, फिर पुलिस ने फिरवाए फेरे

अस्पताल ले जाकर जांच करवाई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी. उसके बाद शैतान सिंह को परिजनों से अस्पताल में भर्ती करवा दिया. शैतान सिंह के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होती गईं और उपचार के दौरान 9 मई को शैतान सिंह की कोरोना से मौत हो गई.

Death after 9 days of marriage
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा संदेश

जालोर की कृष्णा कंवर और शैतान सिंह की ये खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. जिसमें साफ तौर पर सभी को इस शादी के बाद सबक लेने की अपील के साथ लिखा जा रहा है कि शुभ मुहूर्त की आड़ में कृष्णा कंवर की जिंदगी को नरक बना दिया.

मुख्यमंत्री अशोक गलहोत कर चुके हैं अपील

हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद ये अपील कर चुके हैं कि कोरोना की भयावहता को देखते हुए लोग विवाह समारोहों को टाल दें. शादी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या भी 50 से 31 और अब 11 कर दी गई है. लेकिन कोरोना काल में विवाह समारोहों पर पूरी तरह पाबंदी नहीं लगाई गई है. हालांकि मुख्यमंत्री की अपील के बाद शादियां टालने की खबरें भी प्रमुखता से प्रकाश में आ रही हैं.

जालोर. जिले के रायपुरिया निवासी ईश्वर सिंह ने अपनी बेटी कृष्णा कंवर की शादी 30 अप्रैल को बड़े धूमधाम से बैरठ गांव के शैतान सिंह के साथ की थी. खुशी-खुशी शादी की तमाम रस्में पूरी कर कृष्णा अपने ससुराल पहुंची थी. लेकिन शादी के 9 दिन बाद कोरोना ने कृष्णा से उसका पति छीन लिया.

Death after 9 days of marriage
हादसे के बाद शादियां टालने की अपील

कोरोना से मिले इस दर्द को अब कृष्णा ताउम्र नहीं भूल पाएगी. इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम का माहौल है. कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि शुभ मुहूर्त की आड़ में रचाए जा रहे विवाह समारोहों के भीड़ भरे आयोजनों पर सरकार पूरी पाबंदी क्यों नहीं लगा रही है.

जानकारी के अनुसार शैतान सिंह और कृष्णा कंवर की शादी के लिए परिवार वालों ने शुभ मुहूर्त निकलवाया था. कोरोना की महामारी के बीच दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी का आयोजन कर दिया. शादी की सारी रस्मों के बाद नव विवाहित जोड़ा अपने घर बैरठ पहुंचा तो दूसरे दिन दूल्हे शैतान सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ गया.

Death after 9 days of marriage
30 अप्रैल को हुई थी शादी

पढ़ें- प्रेमी नहीं कर रहा था शादी तो प्रेमिका पहुंची थाने, फिर पुलिस ने फिरवाए फेरे

अस्पताल ले जाकर जांच करवाई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी. उसके बाद शैतान सिंह को परिजनों से अस्पताल में भर्ती करवा दिया. शैतान सिंह के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होती गईं और उपचार के दौरान 9 मई को शैतान सिंह की कोरोना से मौत हो गई.

Death after 9 days of marriage
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा संदेश

जालोर की कृष्णा कंवर और शैतान सिंह की ये खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. जिसमें साफ तौर पर सभी को इस शादी के बाद सबक लेने की अपील के साथ लिखा जा रहा है कि शुभ मुहूर्त की आड़ में कृष्णा कंवर की जिंदगी को नरक बना दिया.

मुख्यमंत्री अशोक गलहोत कर चुके हैं अपील

हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद ये अपील कर चुके हैं कि कोरोना की भयावहता को देखते हुए लोग विवाह समारोहों को टाल दें. शादी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या भी 50 से 31 और अब 11 कर दी गई है. लेकिन कोरोना काल में विवाह समारोहों पर पूरी तरह पाबंदी नहीं लगाई गई है. हालांकि मुख्यमंत्री की अपील के बाद शादियां टालने की खबरें भी प्रमुखता से प्रकाश में आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.