ETV Bharat / state

मंत्री जिन्होंने अपने सरकारी आवास पर पाल रखी है गाय... - सरकारी आवास

प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने अपने सरकारी आवास पर गाय को पाल रखा है. मंत्री विश्नोई का मानना है कि हर घर में गाय होनी चाहिए और गाय के शुद्ध दूध, दही और घी का उपयोग करना चाहिए.

जालोर न्यूज, jalore news
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 9:00 PM IST

सांचौर (जालोर). प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई को गाय से अत्यधिक प्रेम है. मंत्री विश्नोई ने अपने जयपुर आवास पर बछड़ी सहित एक गाय को पाल रखा है. प्रतिदिन घर से बाहर जाने पहले वो गाय के दर्शन और पूजा अर्चना करते हैं. मंत्री की सुबह गाय का दूध पीने के साथ होती है.

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई आवास पर पालते हैं गाय

सुखराम विश्नोई को वर्षों से गायों के प्रति लगाव रहा है, विश्नोई सांचौर स्थित विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक स्वामी दतशरणानंद महाराज के प्रेरणा से लगातार कई वर्षों से गोशाला मे चारा ,पानी की व्यवस्था कर गोसेवा का लाभ प्राप्त कर रहे है. वहीं पथमेड़ा गोशाला के आजीवन सदस्य भी है.

यह भी पढ़ें : अजमेर : मांगलियावास-लामाना हाईवे पर भीषण सड़क हादसा...8 लोगों की मौत, 20 से अधिक जख्मी

तत्कालीन बीजेपी सरकार ने गोशाला में सरकारी अनुदान बंद करने के बाद गहलोत सरकार के आते ही मंत्री विश्नोई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विशेष रूप से अवगत करवाकर सरकारी अनुदान शुरू करवाया तथा बकाया अनुदान भी दिलवाया.

यह भी पढ़ें : BJP पर बरसे जयपुर मेयर, कहा- भाजपा को शहर में विकास और सफाई से कोई मतलब नहीं

बता दें कि मंत्री विश्नोई ने अपनी पोती के नाम पर बछड़ी का नाम भी रखा है. उनकी पोती का वास्तविक नाम कृषा विश्नोई है और इसी नाम पर गाय की बछड़ी का नाम भी कृष्णा रख दिया है.

सांचौर (जालोर). प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई को गाय से अत्यधिक प्रेम है. मंत्री विश्नोई ने अपने जयपुर आवास पर बछड़ी सहित एक गाय को पाल रखा है. प्रतिदिन घर से बाहर जाने पहले वो गाय के दर्शन और पूजा अर्चना करते हैं. मंत्री की सुबह गाय का दूध पीने के साथ होती है.

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई आवास पर पालते हैं गाय

सुखराम विश्नोई को वर्षों से गायों के प्रति लगाव रहा है, विश्नोई सांचौर स्थित विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक स्वामी दतशरणानंद महाराज के प्रेरणा से लगातार कई वर्षों से गोशाला मे चारा ,पानी की व्यवस्था कर गोसेवा का लाभ प्राप्त कर रहे है. वहीं पथमेड़ा गोशाला के आजीवन सदस्य भी है.

यह भी पढ़ें : अजमेर : मांगलियावास-लामाना हाईवे पर भीषण सड़क हादसा...8 लोगों की मौत, 20 से अधिक जख्मी

तत्कालीन बीजेपी सरकार ने गोशाला में सरकारी अनुदान बंद करने के बाद गहलोत सरकार के आते ही मंत्री विश्नोई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विशेष रूप से अवगत करवाकर सरकारी अनुदान शुरू करवाया तथा बकाया अनुदान भी दिलवाया.

यह भी पढ़ें : BJP पर बरसे जयपुर मेयर, कहा- भाजपा को शहर में विकास और सफाई से कोई मतलब नहीं

बता दें कि मंत्री विश्नोई ने अपनी पोती के नाम पर बछड़ी का नाम भी रखा है. उनकी पोती का वास्तविक नाम कृषा विश्नोई है और इसी नाम पर गाय की बछड़ी का नाम भी कृष्णा रख दिया है.

Intro:प्रदेश के ऐसे पहले मंत्री जिन्होंने अपने सरकारी आवास पर गाय को पाल रखा है भारत मे गाय को माता को दर्जा दे रखा है मंत्री विश्नोई का मानना है कि हर घर मे गाय होनी चाहिए ओर गाय के शुद्ध दूध,दही ओर घी का उपयोग करना चाहिए ताकि गाय भी बच जाएगा ओर गाय से प्राप्त पंच गो औषधि मानव शरीर के स्वास्थ के लिए लाभकारी है



सांचौर विधायक ओर सूबे के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई को गाय से अत्यधिक प्रेम है मंत्री विश्नोई ने अपने जयपुर आवास पर बछड़ी सहित एक गाय को पाल रखा है प्रतिदिन घर से बाहर जानें से गाय के दर्शन ओर पूजा अर्चना करते हैं मंत्री सुखराम विश्नोई सुबह सुबह गाय का दूध पीते है वहीं रात्रि के भोजन मे भी गाय के दूध का उपयोग करते है गाय के शुद्ध दूध,दही ओर घी का उपयोग करते है

*वर्षों से है गायों के प्रति लगाव*

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई की वर्षों से गायों के प्रति लगाव रहा है विश्नोई सांचौर स्थित विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक स्वामी दतशरणानंद महाराज के प्रेरणा से लगातार कई वर्षों से गोशाला मे चारा ,पानी की व्यवस्था कर गोसेवा का लाभ प्राप्त कर रहे है वहीं पथमेड़ा गोशाला के आजीवन सदस्य भी है तत्कालीन बीजेपी सरकार ने गोशाला मे सरकारी अनुदान बंद करने के बाद गहलोत सरकार के आते ही मंत्री विश्नोई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विशेष रूप से अवगत करवाकर सरकारी अनुदान शुरू करवाया तथा बकाया अनुदान भी दिलवाया।

*पोती के नाम पर रखा गाय के बछड़े का नाम*
मंत्री विश्नोई की पोती का वास्तविक नाम कृषा विश्नोई है लेकिन उन्हें लाड प्यार से कृष्णा कहते है ओर उसी नाम पर गाय की बछड़ी का नाम भी कृष्णा रख दिया

बाईट: हरिश परमार मुख्य कार्यकर्त्ता वन मंत्री
विअजल: मंत्री सुखराम विश्नोई के आवाष जयपुर पर गाय Body:प्रदेश के ऐसे पहले मंत्री जिन्होंने अपने सरकारी आवास पर गाय को पाल रखा है भारत मे गाय को माता को दर्जा दे रखा है मंत्री विश्नोई का मानना है कि हर घर मे गाय होनी चाहिए ओर गाय के शुद्ध दूध,दही ओर घी का उपयोग करना चाहिए ताकि गाय भी बच जाएगा ओर गाय से प्राप्त पंच गो औषधि मानव शरीर के स्वास्थ के लिए लाभकारी है



सांचौर विधायक ओर सूबे के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई को गाय से अत्यधिक प्रेम है मंत्री विश्नोई ने अपने जयपुर आवास पर बछड़ी सहित एक गाय को पाल रखा है प्रतिदिन घर से बाहर जानें से गाय के दर्शन ओर पूजा अर्चना करते हैं मंत्री सुखराम विश्नोई सुबह सुबह गाय का दूध पीते है वहीं रात्रि के भोजन मे भी गाय के दूध का उपयोग करते है गाय के शुद्ध दूध,दही ओर घी का उपयोग करते है

*वर्षों से है गायों के प्रति लगाव*

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई की वर्षों से गायों के प्रति लगाव रहा है विश्नोई सांचौर स्थित विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक स्वामी दतशरणानंद महाराज के प्रेरणा से लगातार कई वर्षों से गोशाला मे चारा ,पानी की व्यवस्था कर गोसेवा का लाभ प्राप्त कर रहे है वहीं पथमेड़ा गोशाला के आजीवन सदस्य भी है तत्कालीन बीजेपी सरकार ने गोशाला मे सरकारी अनुदान बंद करने के बाद गहलोत सरकार के आते ही मंत्री विश्नोई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विशेष रूप से अवगत करवाकर सरकारी अनुदान शुरू करवाया तथा बकाया अनुदान भी दिलवाया।

*पोती के नाम पर रखा गाय के बछड़े का नाम*
मंत्री विश्नोई की पोती का वास्तविक नाम कृषा विश्नोई है लेकिन उन्हें लाड प्यार से कृष्णा कहते है ओर उसी नाम पर गाय की बछड़ी का नाम भी कृष्णा रख दिया

बाईट: हरिश परमार मुख्य कार्यकर्त्ता वन मंत्री सुखराम विश्नोई
विअजल: वन मंत्री सुखराम विश्नोई के आवास पर गायConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.