जालोर. अंतर्राष्ट्रीय रनिंग इवेंट केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन का आयोजन 13 से 20 दिसम्बर के मध्य किया जाएगा. जिसके पोस्टर का गुरुवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने विमोचन किया. केयर्न ऑयल एंड गैस की सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने बताया कि केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन एक अंतर्राष्ट्रीय रनिंग इवेंट है. इसका आयोजन 13 से 20 दिसंबर 2020 तक पांचवी बार होगा. इसमें 21.1 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी कुल रन, 5 किमी ड्रीम रन और 2 किमी फन रन केयर्न पीसीएचएम शामिल हैं. उनके मुताबिक कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करने के लिए वर्चुअल रनिंग होगी.
इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप आमजन को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने का संदेश दिया जाएगा. यह हाफ मैराथन जन आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही है ताकि अधिकाधिक लोग मास्क पहनने के साथ कोरोना के खिलाफ आंदोलन में भागीदारी निभा सकें. उन्होंने बताया कि केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन में शामिल होने के लिए www.townscript.com पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
वहीं, रजिस्ट्रेशन के लिए दो वर्ग निर्धारित किए गए है. पहले वर्ग में निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता हैं. इसके अलावा 500 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है. पहले वर्ग के प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रतिभागी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. इसके अलावा दूसरे वर्ग के प्रतिभागियों को एक टी शर्ट, मेडल और मास्क कोरियर के माध्यम से भेजा जाएगा. जबकि ई-सर्टिफिकेट उनके ई-मेल पर भिजवाया जाएगा.
सेहरा ने बताया कि अब तक 6 हजार से अधिक लोग केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. केयर्न के महाप्रबंधक अयोध्या प्रसाद गौड़ ने बताया कि केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन में पंजीकरण के लिए 12 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. इस बार वर्चुअल रनिंग होने के कारण कोई भी व्यक्ति इसमें भागीदारी निभा सकता है. इसके लिए उनको अपने मोबाइल में रनिंग एप डाउनलोड करना होगा. अपना पंजीकरण करवाने के साथ उनको अपने स्तर पर रूट निर्धारित करते हुए रनिंग एप में टाइम और जीपीएस के साथ रनिंग करनी होगी. दौड़ समय के एक दो फोटो लेने होंगे. उन्होंने आमजन से केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन में अधिकाधिक भागीदारी का आव्हान किया है.