भीनमाल (जालोर). शहर में लॉकडाउन के अंतर्गत शादी का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस और प्रशासन की देखरेख में पूर्ण नियमों के साथ दूल्हा-दुल्हन परिणय सूत्र में बंधे. देखा जाए तो लॉकडाउन के अंतर्गत होने वाली शादियों एक सकारात्मक संदेश के साथ भी देखा जा रहा है. इन शादियों में फिजूलखर्ची पर पूर्ण तरीके से रोक लग गई है.
कोरोना वायरस के तहत देशव्यापी लॉकडाउन के अंतर्गत जोड़े नियमों की पालना करते हुए परिणय सूत्र में बंध रहे हैं. शहर में इस तरह की शादी चर्चा का विषय भी बन रही है. भीनमाल शहर के जगजीवन कॉलोनी फाफरिया हनुमानजी मंदिर के एमपी रोड पर शादी का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्ण तरीके से लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए शादी हुई.
दूल्हा लालाराम शादी में बारात में 5 लोगों के साथ शादी करने आया. लॉकडाउन के अंतर्गत शादियों को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. जिसको लेकर दूल्हे लालाराम और दुल्हन वर्षा ने पहले ही तय तारीख पर शादी करना निश्चित किया. जिसके बद लेकर जालोर से लालाराम 5 बारातियों के साथ शादी करने के लिए पहुंच गए.
यह भी पढ़ें. करौली में सादगी से संपन्न हुआ विवाह, सोशल डिस्टेंस रखते हुए निभाई गई रस्में
लॉकडाउन के तहत होने वाली शादी फिजूलखर्ची को रोकने का संदेश दे रही हैं. शादियों में होने वाले फिजूल खर्च पूरी तरीके से बंद हो गए हैं. जिसके तहत देखा जाए तो कई परिवार शादी के नाम पर कर्ज लेने लेकर शादी करने से बच रहे हैं.