जालोर. जिले के गांवों में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवा के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया. लगातार तेज हवा के कारण कई जगहों पर सामाजिक कार्यक्रमों में भी लगाए गए टेंट भी उड़ गए. इसी अफरा तफरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में किसी युवक ने टिप टिप बरसे पानी गीत जोड़ दिया. इस वीडियो में ओलावृष्टि के साथ तेज हवा में पेड़ के सूखे पत्तों की तरह टेंट उड़ रहा है और लोगों में भारी अफरा तफरी मची हुई है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो वीडियो जालोर जिले के चितलवाना उपखण्ड मुख्यालय के एक गांव दूठवा का होना पाया गया.
पढ़ें- उदयपुर में प्रत्याशी के समर्थन में नाचती दिखी विदेशी सैलानी...VIDEO VIRAL
जानकारी के अनुसार बुधवार को दूठवा गांव में देवीलाल पुत्र सुखराम खोड़ बिश्नोई की शादी थी. इसी कार्यक्रम में प्रतिभोज का कार्यक्रम चल रहा था. लोग टेंट में बैठकर खाना खा रहे थे. इस दौरान अचानक तेज ओलावृष्टि शुरू हो गई. इसके कुछ ही देर बाद टेंट में बैठे लोग कुछ समझ पाते, जब तक तेज हवा का झोंका आया और टेंट पेड़ के सूखे पत्तों की तरह हवा झूल कर बिखर गया. जिससे टेंट में खाना खा रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई.
ये वीडियो शादी के कार्यक्रम का है, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. करीबन आधे घंटे तक चली आंधी व ओलावृष्टि से शादी की रंगत फीकी पड़ गई, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में गनीमत रही कि किसी के कोई चोट नहीं लगी.