ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: जालोर के वीर वीरम देव महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर ABVP, बाकी पदों पर जीते निर्दलीय - Veer Veeram Dev College

जालोर जिले के वीर वीरम देव राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम बड़े रोचक रहे. बता दें कि यहां अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के रामसिंह ने बाजी मारी. वहीं उपाध्यक्ष, सयुंक्त सचिव और महासचिव पद पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी.

वीर वीरम देव महाविद्यालय, छात्रसंघ चुनाव परिणाम, Veer Veeram Dev College, Students Union Election Results
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 7:49 PM IST

जालोर. जिले के वीर वीरम देव महाविद्यालय में बुधवार को छात्र संघ चुनाव के मतों की गणना की गई, जिसमें एबीवीपी के रामसिंह कुंडल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. बता दें कि रामसिंह को कुल 1050 मत प्राप्त हुए, वहीं प्रतिद्वंदी खुशाल मेघवाल को 469 मतों के भारी अंतर से हराया. वहीं परिणाम जारी होने के बाद अध्यक्ष समेत चारों पद के विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई.

वीर वीरम देव महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित

वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजेश देवासी को कुल 685 मत, महासचिव पद पर प्रेम कुमार 981 मत तथा संयुक्त सचिव पद पर उर्मिला को 1080 मत मिले. एनएसयूआई के उम्मीदवार अशोक कुमार राजपुरोहित तीसरे नंबर पर रहे. एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद भाजपा की ओर से विजय जुलूस निकाला गया.

पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: सीकर में SFI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व माकपा विधायक सहित तीन दर्जन गिरफ्तार

दो गुटों के कारण हारी एनएसयूआई

एनएसयूआई के नेता धीरज गुर्जर और पूर्व अध्यक्ष दीपक थांवला के बीच हुई फूट के कारण दो गुटों में बंटे संगठन को नुकसान झेलना पड़ा. लिहाजा फूट के कारण एनएसयूआई ने आखिरी वक्त में एबीवीपी से बगावत करने वाले अशोक राजपुरोहित उतारा था, लेकिन यह पाशा गलत पड़ गया और राजपुरोहित को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा.

यह रही परिणाम की गणित

अध्यक्ष पद

  • रामसिंह कुंडल- एबीवीपी -1050 मत
  • खुशालकुमार - निर्दलीय - 587 मत
  • अशोक कुमार - एनएसयूआई - 287 मत

उपाध्यक्ष पद

  • राजेश देवासी - निर्दलीय - 685 मत
  • रतनाराम - 419 मत
  • दिलीपकुमार - 411 मत
  • लक्ष्मणकुमार - 327 मत

महासचिव पद

  • प्रेमकुमार - निर्दलीय - 981 मत
  • कमलेश - 856 मत

संयुक्त सचिव

  • उर्मिला - निर्दलीय -1080 मत
  • राधेश्याम - 763 मत

जालोर. जिले के वीर वीरम देव महाविद्यालय में बुधवार को छात्र संघ चुनाव के मतों की गणना की गई, जिसमें एबीवीपी के रामसिंह कुंडल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. बता दें कि रामसिंह को कुल 1050 मत प्राप्त हुए, वहीं प्रतिद्वंदी खुशाल मेघवाल को 469 मतों के भारी अंतर से हराया. वहीं परिणाम जारी होने के बाद अध्यक्ष समेत चारों पद के विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई.

वीर वीरम देव महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित

वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजेश देवासी को कुल 685 मत, महासचिव पद पर प्रेम कुमार 981 मत तथा संयुक्त सचिव पद पर उर्मिला को 1080 मत मिले. एनएसयूआई के उम्मीदवार अशोक कुमार राजपुरोहित तीसरे नंबर पर रहे. एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद भाजपा की ओर से विजय जुलूस निकाला गया.

पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: सीकर में SFI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व माकपा विधायक सहित तीन दर्जन गिरफ्तार

दो गुटों के कारण हारी एनएसयूआई

एनएसयूआई के नेता धीरज गुर्जर और पूर्व अध्यक्ष दीपक थांवला के बीच हुई फूट के कारण दो गुटों में बंटे संगठन को नुकसान झेलना पड़ा. लिहाजा फूट के कारण एनएसयूआई ने आखिरी वक्त में एबीवीपी से बगावत करने वाले अशोक राजपुरोहित उतारा था, लेकिन यह पाशा गलत पड़ गया और राजपुरोहित को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा.

यह रही परिणाम की गणित

अध्यक्ष पद

  • रामसिंह कुंडल- एबीवीपी -1050 मत
  • खुशालकुमार - निर्दलीय - 587 मत
  • अशोक कुमार - एनएसयूआई - 287 मत

उपाध्यक्ष पद

  • राजेश देवासी - निर्दलीय - 685 मत
  • रतनाराम - 419 मत
  • दिलीपकुमार - 411 मत
  • लक्ष्मणकुमार - 327 मत

महासचिव पद

  • प्रेमकुमार - निर्दलीय - 981 मत
  • कमलेश - 856 मत

संयुक्त सचिव

  • उर्मिला - निर्दलीय -1080 मत
  • राधेश्याम - 763 मत
Intro:जिला मुख्यालय पर वीर वीरम देव राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम बड़े रोचक रहे। यहां पर अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के रामसिंह ने बाजी मारी, वहीं उपाध्यक्ष, सयुंक्त सचिव व महासचिव पद पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी।

Body:वीर वीरम देव महाविद्यालय में एबीवीपी के रामसिंह कुंडल ने जीत की दर्ज, दूसरे सभी निर्दलीय जीते
जालोर
वीर वीरम देव महाविद्यालय जालोर में बुधवार को छात्र संघ चुनाव के मतों की गणना की गई। जिसमें एबीवीपी के रामसिंह कुंडल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। रामसिंह को कुल 1050 मत प्राप्त हुए। वहीं प्रतिदंद्वी खुशाल मेघवाल को 469 मतों के भारी अंतर से हराया। रामसिंह एबीवीपी की ओर से मैदान में थे। वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजेश देवासी को कुल 685 मत, महासचिव पद पर प्रेम कुमार 981 मत तथा संयुक्त् सचिव पद पर उर्मिला को 1080 मत प्राप्त किए। वहीं एनएसयूआई के उम्मीदवार अशोक कुमार राजपुरोहित तीसरे नम्बर पर रहे।
दो गुटों के कारण हारी एनएसयूआई
एनएसयूआई के नेता धीरज गुर्जर और पूर्व अध्यक्ष दीपक थांवला के बीच हुई फूट के कारण दो गुटों में बंटे संगठन को नुकसान झेलना पड़ा। लिहाजा फूट के कारण एनएसयूआई ने आखिरी वक्त में एबीवीपी से बगावत करने वाले अशोक राजपुरोहित उतारा था, लेकिन यह पाशा उनका गलत पड़ गया। राजपुरोहित को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा।
यह रही परिणाम की गणित
अध्यक्ष पद
रामसिंह कुंडल एबीवीपी (1050),
अशोक कुमार एनएसयूआई (287),
खुशालकुमार निर्दलीय (587)
उपाध्य पद पर
राजेश देवासी निर्दलीय (685),
रतनाराम (419),
दिलीपकुमार (411),
लक्ष्मणकुमार (327)
महासचिव पद पर
प्रेमकुमार निर्दलीय (981),
कमलेश (856)
संयुक्त सचिव
उर्मिला निर्दलीय (1080),
राधेश्याम (763)
सुबह 11 बजे शुरू हुई मतगणना
छात्र संघ चुनाव की मतगणना बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, लेकिन दोपहर को परिणाम जारी होने के बाद अध्यक्ष समेत चारो पदों के विजेता प्रत्याशी को शपथ दिलाई।
कॉलेज के बाहर छात्र कर परिणाम का इंतजार
छात्र संघ परिणाम को लेकर कॉलेज के बाहर छात्रो द्वारा परिणाम जानने की उत्सुकता देखी गई। हर कोई परिणाम जानने को बेताब दिखा। जैसे ही जीत हुई। सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईया देनी शुरू की।
शहर में निकाला विजय जुलुश
एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद भाजपा की ओर से विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष रामसिंह कुंडल ने विवेकानंद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.