ETV Bharat / state

जालारो: रानीवाड़ा में ओलों के साथ तूफानी बारिश, कई जगह उखड़े पेड़, बिजली के पोल धराशाई - रानीवाड़ा में तूफानी बारिश

जालोर के रानीवाड़ा में लगातार भीषण गर्मी के बाद सोमवार शाम को मौसम अचानक बदल गया. तूफानी बारिश के साथ ओले भी गिरे. कई जगह पर पेड़ और बिजली के पोल हुए धराशाई हो गए है. जिससे कई गांवों में बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई हैं.

ETV Bharat news,  raniwara news,  jalore news,  rajasthan news,  रानीवाड़ा में गिरे ओले,  रानीवाड़ा में तूफानी बारिश,  जालोर में तेज बारिश
तूफानी बारिश
author img

By

Published : May 5, 2020, 12:57 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा में मौसम सोमवार शाम को पलट गया. सुबह निकली तेज धूप के बीच शाम में बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया. सोमवार शाम को तूफानी हवा के साथ जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया. रानीवाड़ा सहित क्षेत्रभर में तूफानी बारिश के कारण कई जगह बिजली के पोल उखड़ कर गिर गए.

ETV Bharat news,  raniwara news,  jalore news,  rajasthan news,  रानीवाड़ा में गिरे ओले,  रानीवाड़ा में तूफानी बारिश,  जालोर में तेज बारिश
रानीवाड़ा में बारिश के साथ गिरे ओले

कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे. क्षेत्र में तूफानी हवाओं के साथ आए चक्रवात से टिन शेड, छप्पर उड़ गए. दिन में तपिश के बाद बारिश से मौसम सुहाना हो गया. वैशाख माह में अमूमन समूचे मारवाड़ में भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन गर्मी के रफ्तार पकड़ने से पहले बारिश उसके तेवर कमजोर कर देती है. वहीं कुछ दिन से मारवाड़ क्षेत्र में ऐसा ही क्रम चल रहा है.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत

रानीवाड़ा क्षेत्र में शाम को अचानक बदले मौसम के कारण कुछ क्षेत्रों में तूफानी बारिश देखने को मिली. हालांकि, बारिश 40 से 45 मिनट तक ही हुई और हवा बादलों को उड़ा ले गई. रानीवाड़ा क्षेत्र भर में तूफानी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह पानी का भराव होने से लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी. वहीं इस तूफानी बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

ETV Bharat news,  raniwara news,  jalore news,  rajasthan news,  रानीवाड़ा में गिरे ओले,  रानीवाड़ा में तूफानी बारिश,  जालोर में तेज बारिश
आसमान का नजारा

बिजली के पोल और पेड़ उखड़े

तेज आंधी के साथ आए चक्रवात से क्षेत्रभर में कई जगह बिजली के पोल टूटकर गिर गए. वहीं जगह-जगह पेड़ भी उखड़ गए. इतना ही नहीं तेज हवाओं से घरों के छप्पर भी उड़ गए. साथ ही तूफानी बरसात के चलते कई स्थानों पर दुकानों के होर्डिंग उड़ गए और तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. वहीं करीब एक घंटे तक आंधी का दौर लगातार जारी रहा.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा में मौसम सोमवार शाम को पलट गया. सुबह निकली तेज धूप के बीच शाम में बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया. सोमवार शाम को तूफानी हवा के साथ जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया. रानीवाड़ा सहित क्षेत्रभर में तूफानी बारिश के कारण कई जगह बिजली के पोल उखड़ कर गिर गए.

ETV Bharat news,  raniwara news,  jalore news,  rajasthan news,  रानीवाड़ा में गिरे ओले,  रानीवाड़ा में तूफानी बारिश,  जालोर में तेज बारिश
रानीवाड़ा में बारिश के साथ गिरे ओले

कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे. क्षेत्र में तूफानी हवाओं के साथ आए चक्रवात से टिन शेड, छप्पर उड़ गए. दिन में तपिश के बाद बारिश से मौसम सुहाना हो गया. वैशाख माह में अमूमन समूचे मारवाड़ में भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन गर्मी के रफ्तार पकड़ने से पहले बारिश उसके तेवर कमजोर कर देती है. वहीं कुछ दिन से मारवाड़ क्षेत्र में ऐसा ही क्रम चल रहा है.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत

रानीवाड़ा क्षेत्र में शाम को अचानक बदले मौसम के कारण कुछ क्षेत्रों में तूफानी बारिश देखने को मिली. हालांकि, बारिश 40 से 45 मिनट तक ही हुई और हवा बादलों को उड़ा ले गई. रानीवाड़ा क्षेत्र भर में तूफानी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह पानी का भराव होने से लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी. वहीं इस तूफानी बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

ETV Bharat news,  raniwara news,  jalore news,  rajasthan news,  रानीवाड़ा में गिरे ओले,  रानीवाड़ा में तूफानी बारिश,  जालोर में तेज बारिश
आसमान का नजारा

बिजली के पोल और पेड़ उखड़े

तेज आंधी के साथ आए चक्रवात से क्षेत्रभर में कई जगह बिजली के पोल टूटकर गिर गए. वहीं जगह-जगह पेड़ भी उखड़ गए. इतना ही नहीं तेज हवाओं से घरों के छप्पर भी उड़ गए. साथ ही तूफानी बरसात के चलते कई स्थानों पर दुकानों के होर्डिंग उड़ गए और तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. वहीं करीब एक घंटे तक आंधी का दौर लगातार जारी रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.