रानीवाड़ा (जालोर). जिले के जसवंतपुरा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रशिक्षण आयोजित हुआ. इस प्रशिक्षण में खंड के अधीन विभिन्न राजकीय विद्यालयों के 25 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.
जसवंतपुरा बीसीएमओ डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि बच्चों को धूम्रपान एवं व्यसन के प्रति विद्यालय स्तर से ही जागृत किया जाए. ताकि उन्हें व्यसन के हानिकारक प्रभाव से समय रहते अवगत करवाया जा सके. उन्होंने उपस्थित स्टेक होल्डर शिक्षकों से तंबाकू या अन्य व्यसन से भावी पीढ़ी को बचाने की विशेष अपील की.
वहीं, जिला स्तर से डीपीओ अभिमन्यु सिंह ने प्रशिक्षण पर विस्तार से जानकारी देते हुए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की युवावस्था में महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत करवाया. प्रशिक्षण पश्चात शिक्षक अपने विद्यालयों में स्टेक होल्डर के रूप में बच्चों को धूम्रपान एवं व्यसन के बारे में समय-समय पर जानकारी देंगे.
पढ़ें- शिक्षक दिवस विशेष: इनकी पहल से 12 साल बाद बच्चों के कंधे से कम हुआ बोझ
साथ ही किसी बच्चे द्वारा व्यसन का सेवन करने की जानकारी प्राप्त होने पर उसे धूम्रपान के दुष्प्रभाव से अवगत करवाते हुए व्यसनमुक्त जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा. इस दौरान खंड क्षय पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह, युवराज पारीक, मुकेश कुमार सहित चिकित्साकर्मी एवं स्टेक होल्डर शिक्षक उपस्थित रहे.
पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रानीवाड़ा के निकटवर्ती कुड़ा में स्थित एक होटल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. वहीं, एक निजी होटल संचालक सुखराम बिश्नोई ने क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की. इस दौरान नरपतराम विश्नोई, जेताराम विश्नोई, भंवरलाल व मानाराम देवासी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.