आहोर (जालोर). क्षेत्र के भूती गांव के खेतों में टीड्डी दलों ने पिछले दो दिनों से तांडव मचाया हुआ है. जहां खेतों में खड़ी फसलों को कई हद तक नुकसान पहुंचाया है. वही भुती गांव के आस पास के गांव रोडला, सुगालिया, कंवला, कवराडा, वलदरा आदि गांव के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार इन टीड्डी दलों को बुधवार को भुति के खेतों में देखा गया. मौसम में धुंध छाई होने के कारण इन टीड्डी दलों ने उड़ान नहीं भरी, केवल पेड़ों पर जमी रहीं. इसके बाद सूचना पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित स्वमं मौके पर प्रशासन और टिड्डी नियंत्रण दल को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद सभी ने मिलकर जहरीली कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया.
यह भी पढे़ं- आहोर में टिड्डियों के हमले के फसलों को बचाने के लिए किसानों ने अपने स्तर पर शुरू किए जतन
टिड्डियों का अन्य दल आहोर की सरहद पार कर पाली की सीमा तक पहुंच गया. जहां विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने पाली के प्रशासन को भी सूचना देकर अवगत कराया गया है. आहोर में प्रशासन से एसडीएम आहोर प्रशांत शर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण आदि इस मौके पर उपस्थित रहे.