ETV Bharat / state

जालोर में टिड्डियों का बढ़ा आंतक, किसानों ने अपनाया ये रास्ता - जालोर में टिड्डियों का प्रकोप

प्रदेशभर में टिड्डियों के आंतक ने किसानों की परेशानी बढ़ाई हुई है. जालोर के आहोर में भी इन टिड्डियों के दलों को देखा गया. जो फसलों को चट कर रही थी. इसकी जानकारी होते ही किसानों ने खेतों में पहुंकर टिड्डियों पर कीटनाशक का छिड़काव किया.

jalore latest news  jalore locust news, जालोर न्यूज,  जालोर ताजा खबर, जालोर में टिड्डियों का प्रकोप
टिड्डियों पर कीटनाशक का किया छिड़काव
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:34 PM IST

आहोर (जालोर). क्षेत्र के भूती गांव के खेतों में टीड्डी दलों ने पिछले दो दिनों से तांडव मचाया हुआ है. जहां खेतों में खड़ी फसलों को कई हद तक नुकसान पहुंचाया है. वही भुती गांव के आस पास के गांव रोडला, सुगालिया, कंवला, कवराडा, वलदरा आदि गांव के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

टिड्डियों पर कीटनाशक का किया छिड़काव

जानकारी के अनुसार इन टीड्डी दलों को बुधवार को भुति के खेतों में देखा गया. मौसम में धुंध छाई होने के कारण इन टीड्डी दलों ने उड़ान नहीं भरी, केवल पेड़ों पर जमी रहीं. इसके बाद सूचना पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित स्वमं मौके पर प्रशासन और टिड्डी नियंत्रण दल को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद सभी ने मिलकर जहरीली कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया.

यह भी पढे़ं- आहोर में टिड्डियों के हमले के फसलों को बचाने के लिए किसानों ने अपने स्तर पर शुरू किए जतन

टिड्डियों का अन्य दल आहोर की सरहद पार कर पाली की सीमा तक पहुंच गया. जहां विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने पाली के प्रशासन को भी सूचना देकर अवगत कराया गया है. आहोर में प्रशासन से एसडीएम आहोर प्रशांत शर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण आदि इस मौके पर उपस्थित रहे.

आहोर (जालोर). क्षेत्र के भूती गांव के खेतों में टीड्डी दलों ने पिछले दो दिनों से तांडव मचाया हुआ है. जहां खेतों में खड़ी फसलों को कई हद तक नुकसान पहुंचाया है. वही भुती गांव के आस पास के गांव रोडला, सुगालिया, कंवला, कवराडा, वलदरा आदि गांव के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

टिड्डियों पर कीटनाशक का किया छिड़काव

जानकारी के अनुसार इन टीड्डी दलों को बुधवार को भुति के खेतों में देखा गया. मौसम में धुंध छाई होने के कारण इन टीड्डी दलों ने उड़ान नहीं भरी, केवल पेड़ों पर जमी रहीं. इसके बाद सूचना पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित स्वमं मौके पर प्रशासन और टिड्डी नियंत्रण दल को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद सभी ने मिलकर जहरीली कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया.

यह भी पढे़ं- आहोर में टिड्डियों के हमले के फसलों को बचाने के लिए किसानों ने अपने स्तर पर शुरू किए जतन

टिड्डियों का अन्य दल आहोर की सरहद पार कर पाली की सीमा तक पहुंच गया. जहां विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने पाली के प्रशासन को भी सूचना देकर अवगत कराया गया है. आहोर में प्रशासन से एसडीएम आहोर प्रशांत शर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण आदि इस मौके पर उपस्थित रहे.

Intro:आहोर क्षेत्र के भूती गांव के खेतों में टीड्डी दलों ने पिछले दो दिनों से तांडव मचाया हुआ, जहां खेतों में खड़ी फसलों को कई हद तक नुकसान पहुंचाया है। वही भुती गांव के आस पास के गांव रोडला, सुगालिया, कंवला, कवराडा, वलदरा आदि गांव के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित स्वमं मौके पर प्रशासन व टिड्डी नियंत्रण दल को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे व वहा जाकर लाखों की संख्या में पेड़ों पर बैठी टिड्डी दलों को स्प्रे व जहरीली कीटनाशक दवाई छिड़काव किया।Body:आहोर. क्षेत्र के भूती गांव के खेतों में टीड्डी दलों ने पिछले दो दिनों से तांडव मचाया हुआ, जहां खेतों में खड़ी फसलों को कई हद तक नुकसान पहुंचाया है। वही भुती गांव के आस पास के गांव रोडला, सुगालिया, कंवला, कवराडा, वलदरा आदि गांव के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। इन टीड्डी दलों ने आज भी भुति के खेतों में जमावड़ा जमाया हुआ था, लेकिन मौसम में धुंध छाई होने के कारण इन टीड्डी दलों ने उड़ान नहीं भरी केवल पेड़ों पर जमावड़ा होने से आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित स्वमं मौके पर प्रशासन व टिड्डी नियंत्रण दल को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे व वहा जाकर लाखों की संख्या में पेड़ों पर बैठी टिड्डी दलों को स्प्रे व जहरीली कीटनाशक दवाई छिड़काव किया। टिड्डीयो का अन्य दल आहोर की सरहद पार कर पाली की सीमा में प्रवेश किया है, जहां विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने पाली के प्रशासन को भी सूचना देकर अवगत कराया गया। आहोर क्षेत्र में प्रशासन से एसडीएम आहोर प्रशांत शर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण आदि इस मौके पर उपस्थित रहे। तथा किसानों व ग्रामीण लोगों ने धुआं आदि के माध्यम से फसलों में बैठी टिड्डीयों से अपने अपने खेतों में खड़ी फसलों को बचाव करते नजर आए उस समय चांदराई भाजपा मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल राव कवराडा, मंगलसिंह रोडला, मांगीलाल देवासी, नैनाराम भूति, किशनसिंह , दलाराम, जामताराम, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.