ETV Bharat / state

जालोर : भीख सिंह हत्याकांड में दूसरा आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

जालोर के झाब थाना क्षेत्र के फागोतरा गांव में अवैध शराब की ब्रांच चलाने वाले अधेड़ की दो बदमाशों ने हत्या कर दी थी. इस मामले का गुरुवार को खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को दूसरे आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.

जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jalore news, rajasthan news
जालोर में भीम सिंह हत्याकांड मामला...
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 10:56 PM IST

जालोर. जिले के झाब थाना क्षेत्र फागोतरा गांव में बुजुर्ग भीख सिंह की हत्या के मामले में दूसरा मुख्य आरोपी सुरेश विश्नोई को जालोर पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की ओर से पहले आरोपी मांगीलाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था.

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को फागोतरा गांव में अवैध शराब की ब्रांच चलाने वाले भीख सिंह की आरोपी सुरेश ने मांगीलाल विश्नोई के साथ मिल कर हत्या कर दी थी. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे आरोपी को सुरेश को मुंबई से गिरफ्तार किया गया.

वहीं, गुरुवार को गिरफ्तार आरोपी सुरेश और मांगीलाल विश्नोई से प्रकरण में पूछताछ जारी है. मुख्य आरोपी सुरेश कुमार को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से उसे 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इस पूरे मामले में दूसरे आरोपी गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अनु चौधरी, हैड कांस्टेबल, मनोहरलाल, किशनाराम, मांगाराम, श्रवण कुमार व त्रिलोकसिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

पढ़ें: कोटा: ACB ने 1 हजार की रिश्वत लेते सरपंच को रंगे हाथ पकड़ा, सरपंच का बेटा भी गिरफ्तार

जालोर के भीनमाल में एक साथ 5 दुकानों के टूटे ताले, सामान और कैश चोरी...

जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक बार फिर चोरों ने भीनमाल शहर के बीचों-बीच स्थित 5 दुकानों में चोरी की है, जिसके बाद लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि भीनमाल में कुछ दिन पहले एमपी रोड स्थित पीजी महाविद्यालय के पास हनुमान मंदिर में भी चोरी हुई थी.

जालोर. जिले के झाब थाना क्षेत्र फागोतरा गांव में बुजुर्ग भीख सिंह की हत्या के मामले में दूसरा मुख्य आरोपी सुरेश विश्नोई को जालोर पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की ओर से पहले आरोपी मांगीलाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था.

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को फागोतरा गांव में अवैध शराब की ब्रांच चलाने वाले भीख सिंह की आरोपी सुरेश ने मांगीलाल विश्नोई के साथ मिल कर हत्या कर दी थी. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे आरोपी को सुरेश को मुंबई से गिरफ्तार किया गया.

वहीं, गुरुवार को गिरफ्तार आरोपी सुरेश और मांगीलाल विश्नोई से प्रकरण में पूछताछ जारी है. मुख्य आरोपी सुरेश कुमार को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से उसे 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इस पूरे मामले में दूसरे आरोपी गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अनु चौधरी, हैड कांस्टेबल, मनोहरलाल, किशनाराम, मांगाराम, श्रवण कुमार व त्रिलोकसिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

पढ़ें: कोटा: ACB ने 1 हजार की रिश्वत लेते सरपंच को रंगे हाथ पकड़ा, सरपंच का बेटा भी गिरफ्तार

जालोर के भीनमाल में एक साथ 5 दुकानों के टूटे ताले, सामान और कैश चोरी...

जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक बार फिर चोरों ने भीनमाल शहर के बीचों-बीच स्थित 5 दुकानों में चोरी की है, जिसके बाद लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि भीनमाल में कुछ दिन पहले एमपी रोड स्थित पीजी महाविद्यालय के पास हनुमान मंदिर में भी चोरी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.