रानीवाड़ा(जालोर). जिले में रानीवाड़ा के निकटवर्ती धानोल गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में कोरोना कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई. यह बैठक रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई है. जहां एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि भले ही सरकार ने अन्य बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन में छूट दी है. इसका ये मतलब नहीं कि प्रवासी गांव में आने के बाद मनमर्जी से बेवजह इधर-उधर घूमता फिरे.
सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का उल्लंघन करे, साथ ही उन्होंन प्रवासियों को बिना होम क्वॉरेंटाइन किए बगैर उन्हें पुरानी गाइड लाइन के अनुसार घर में रहते हुए भीड़ से दूर रहने कि सलाह दी है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
वहीं, अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा वरना बिना मास्क पाए जाने पर जुर्माना वसूला जा सकता है. अगर अन्य राज्यों से आने वाला प्रवासी ग्राम पंचायत में सूचना दिए बगैर किसी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम में शामिल होता है और उसकी लापरवाही से कोरोना संक्रमण फैलता है. उसका सारा हर्जाना प्रवासी से वसूला जा सकता है और उसके विरुद्ध मामला भी दर्ज करवाया जा सकता है.
पढ़ें: झालावाड़ : रूठे इंद्र को मना रहे ग्रामीण, बारिश नहीं होने से खराब हो रही फसल
कोरोना कोर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गावों में अधिकांश ग्रामीण व दुकानदार मास्क का उपयोग नहीं करते हैं. जिस पर एसडीएम ने सख्ती बरतने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि कमेटी सदस्यों को फ्लैग मार्च निकालकर ग्रामीणों व दुकानदारों को पुनः जागरूक करना होगा.
इसके बाद कहा कि किसी की ओर से जानबूझकर सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन की पालना नहीं की जा रही है तो उसके साथ नियमों की पालना करवाने के लिये सख्ती बरतनी होगी. इस मौके पर धानोल ग्राम पंचायत कोरोना कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे.