आहोर(जालोर). शुक्रवार को उपखंड अधिकारी ने बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अधिकारी ने अवैध रुप से बजरी ले जा रहे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त किया है.
आपको बता दें कि, एस डी एम प्रशांत शर्मा ने लंबे समय से जवाई नदी से हो रहे अवैध बजरी खनन पर रोकथाम हेतु अलग अलग नाकों पर दबिश दी. जिस पर अल सुबह जवाई नदी से अवैध रूप से बजरी परिवहन करते गांव पलासिया कला के पास से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया.
पढ़ें. जोधपुर के बालेसर में बीच सड़क पर बस संचालकों में झगड़ा, VIDEO वायरल
वहीं दूसरी ओर एसडीएम ने पावटा गांव के पास अवैध रुप से बजरी ले जा रहे एक और ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया. मिली जानकारी के अनुसार जब्त दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को उम्मेदपुर पुलिस चौकी में खड़ा करवाया गया है. वहीं, कार्रवाई को लेकर खनन विभाग को भी सूचना कर दी गई है.