जालोर. जिले के सुराणा गांव में दलित छात्र की शिक्षक की पिटाई के बाद हुई मौत के प्रकरण में सोमवार को एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई, जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पारासर मृतक छात्र के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान राज्य एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार दलितों के साथ भेदभाव कर रही (SC commission chairman in Jalore case) है.
उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से दलितों के साथ लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है. रेप, झगड़े सहित अन्य प्रकार के मामले एससी-एसटी वर्ग के साथ हो रहे हैं. उसके लिए मुख्यमंत्री को विशेष सत्र बुलाकर चर्चा करनी चाहिए. बैरवा बोले कि आज हम आजादी का महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन इस महोत्सव से पहले विशेष सत्र के माध्यम से दलितों के हितों के लिए सरकार को एक दिन चर्चा करने की आवश्यकता है.
पढ़ें: जालोर की घटना से आहत दलित कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा, अपनी ही सरकार को घेरा
उन्होंने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने 5 लाख दे दिए. यह कौनसी रेट निकाल दी सरकार ने. उन्होंने उदयपुर घटना का नाम नहीं लेते हुए कहा कि उन्हें तो बिना मांगे सरकार ने 50 लाख रुपये और दो नौकरी दे दी. यहां पर भी परिजन 50 लाख रुपये और दो सदस्यों को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार जो असमानता ला रही (Khiladi Lal Bairwa targets own govt) है, उसको समानता में लाना पड़ेगा. उन्होंने दोनों केसों में 50-50 लाख का मुआवजा व दो-दो सरकारी नौकरी की मांग की.
पढ़ें: Jalore Student Death Case इंसाफ दिलाने RU गेट पर छात्रों का धरना जारी, किरोड़ी का भी समर्थन
यह था मामला : निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र इंद्रकुमार मेघवाल को शिक्षक छैल सिंह ने थप्पड़ मारा था. जिसके बाद उपचार के दौरान दलित छात्र की मौत हो गई थी. परिजनो ने मटकी में से पानी पीने पर मारपीट करने का आरोप लगाया था.
डोटासरा, मीणा व सचिन पायलट मंगलवार को आएंगे जालोर : छात्र इंद्र कुमार की मौत के बाद अब पूरे मामले में राजनीतिक गरमा गई है. सोमवार को कई नेताओं ने मृतक छात्र के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. वहीं, मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा के राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पीड़ित परिवार से मिलेंगे.
पढ़ें: राजस्थान में मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान : छात्र इंद्र कुमार की मौत के बाद सोमवार को राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया है. मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जी के व्यास भी जालौर के सुराणा आकर पीड़ित परिवार से पूरे मामले की जानकारी लेंगे. वहीं, उन्होंने 26 अगस्त तक जिला कलेक्टर और एसपी से तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी है.