सांचोर (जालोर). जिले में कोरोना वायरस का अभी तक कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. लेकिन, सरकार और प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, लगातार प्रवास से आ रहे लोगों को देखते हुए सांचोर में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने खुद कमान संभाली और खुद खड़े रहकर शहर में सेनेटाइजेशन करवाया. साथ ही बाजार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घूमकर लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं आने की भी अपील की.
इस दौरान मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करने के लिए व्यापारियों को समझाया गया. साथ ही घूमने की मंशा से घरों से निकल रहे लोगों की समझाइश कर घरों में रहने के लिए पाबंद किया. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाव को लेकर राज्य सरकार काफ़ी गंभीर है. लेकिन, हजारों की संख्या में प्रवासी बॉर्डर पर फंसे है. उनको घरों तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
पढ़ें : Corona Update: राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 56 पर
गौरतलब है कि सांचौर से निकल रहे नेशनल हाइवे-68 पर गुजरात और महाराष्ट्र से हजारों की तादाद में प्रवासी राजस्थान आ रहे हैं. इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या ज़्यादा होने से नेशनल हाईवे और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का स्प्रे करवाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.