भीनमाल (जालोर). बालसमंद बांध सौन्दर्यीकरण के लिए लोगों ने रीको औद्योगिक क्षेत्र के आगे साविधर की तरफ निकलने वाली नहर पर श्रमदान किया. बालसमंद बांध में आने वाली नहर की साफ-सफाई के लिए सवेरे से ही लोग जुट गए थे. इसके पश्चात सभी ने फावड़े गेती से खुदाई कर श्रमदान किया.
सभी लोगों ने कतार बंद खड़े होकर नहर की मिट्टी हटाई. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा, तहसीलदार कालूराम कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष विमला बोहरा, उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, पार्षद प्रवीण दवे, भरत सिंह भोजाणी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः जालोर में प्रवासियों के लिए वरदान साबित हो रही 'मनरेगा'...52 हजार परिवारों के मिलेगा रोजगार
इसके लिए नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रेम राज बोहरा की ओर से भामाशाह और प्रशासन की मदद लेकर लोगों को आगे आने का आह्वान किया जा रहा है. बालसमंद बांध के उद्धार के लिए कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
मनरेगा योजना के तहत जालोर के अलग-अलग गांवों में करीबन 52 हजार 505 प्रवासी परिवारों को रोजगार दिया जा रहा है. जिला परिषद के सीईओ अशोक कुमार सुथार ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मनरेगा के कार्य शुरू करवाए गए थे. जिसमें उनको रोजगार उपलब्ध करवाया गया. उन्होंने बताया कि जिले के 275 ग्राम पंचायतों के 817 राजस्व गांवों में 3 हजार 475 कार्य स्वीकृत है. जिसमें 1 लाख 62 हजार 677 श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है.