जालोर. सांचौर में चोरी की वारदातें काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिसे देखते हुए व्यापार मंडल के ज्ञापन देकर आंदोलन करने की चेतावनी देने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. जिसके बाद एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर सांचौर पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया. बाइक चोर से प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने 5 बाइक चोरी करना स्वीकार किया है.
पढ़ेंः झालावाड़ के इस मंदिर की नींव में भरा गया 11 हजार लीटर दूध, टैंकरों में भरकर लाए श्रद्धालू
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि जिले भर में वाहन चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जाखल सांचौर निवासी 20 साल के महेन्द्र कुमार की संदिग्ध गतिविधयों को देखते हुए उससे पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पूछताछ में सांचौर और थराद से 5 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया.
पढ़ेंः कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि 10 नवंबर को चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महेन्द्र कुमार काफी शातिर चोर है. उससे अन्य चोरियों और उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. सोमवार को व्यापार मंडल चोरी की घटना के विरोध में बन्द रखेगा.