सांचोर (जालोर). जिले के सांचोर नगर पालिका के लिए 28 जनवरी को चुनाव होने वाले है. मतदान दिवस पर औद्योगिक एवं वाणिज्यक प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी कामगार मतदान में हिस्सा ले सकें इसके लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुत्ता सवैतनिक अवकाश घोषित किया है.
जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सांचोर नगर पालिका आम चुनाव-2021 के लिए 28 जनवरी को मतदान होगा. ऐसे में मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम और किसी अन्य स्थापन में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जो किसी लोकसभा या विधानसभा में निर्वाचन के लिए मतदान करने का हकदार है, उसको मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जायेगा.
साथ ही बताया कि प्रावधानों के अनुसार मंजूर सवैतनिक अवकाश के दिन कोई भी संस्था या प्रतिष्ठान श्रमिकों के मानदेय में से कटौती नहीं करेगा. अगर किसी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिला कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि यह आदेश केवल सांचोर नगर पालिका क्षेत्र में लगी वाणिज्यिक उघोगों और संस्थाओं के लिए है. इस क्षेत्र से बाहर यह आदेश लागू नहीं होगा.