जालोर. जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को जिला और उपखंड स्तर पर गठित समितियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित विभिन्न दुकानों पर कार्रवाई कर खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए गए.
इस दौरान जालोर उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर के निर्देशन में जालोर नायब तहसीलदार भंवरलाल मीना, डेयरी सुपरवाइजर जवानसिंह, पटवारी लहराराम, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह और कांस्टेबल मेघाराम की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई. इस दौरान उन्होंने दूध डेयरी पर दूध के सैंपल लिए. टीम द्वारा जालोर की बीएमडब्ल्यू मिष्ठान भण्डार और बजरंग क्लॉथ सैंटर के मालिकों द्वारा मास्क नहीं लगाने के कारण उनके चालान काटे गए.
टीम द्वारा बिना मास्क पहने दुकानदारों के चालान काटे जाकर 1200 रुपये की राशि वसूली गई. जालोर उपखण्ड स्तरीय टीम द्वारा जालोर शहर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर दुकानों से सैंपलिंग लेने के साथ ही बाट और माप की भी जांच की गई. टीम द्वारा त्यौहार की सीजन होने से लगातार डेयरी, मिठाई, किराणा सहित अन्य खाद्य पदार्थो की दुकानों का विशेष रूप से निरीक्षण किया जा रहा है. जिससे आमजन को शुद्ध और स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके.
इसी प्रकार जिले के विभिन्न उपखंडों में गठित समितियों द्वारा भी किराणा, डेयरी, मिठाई, मावा कारोबारी, मसाला, आटा, घी फैक्ट्री सहित अन्य खाद्य सामग्री को बनाने और विक्रय करने वाली दुकानों पर लगातार निरीक्षण और सैंपलिंग की जा रही है. साथ ही अवधिपार और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और सड़ी हुई खाद्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट करवाने की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- सीकर: बीते 5 साल से राज्य पशु चिंकारा के कुनबे में हुई बढ़ोतरी, अब तक इतने बढ़े
जिलेभर में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत गहन निरीक्षण और सैंपलिंग के साथ ठोस कार्रवाई की जा रही है. जिससे राज्य सरकार की मंशा अनुरूप आम ग्राहक को शुद्ध, बिना मिलावट और सही वजन से खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके.