जालोर. जिले में सोमवार को जिला मुख्यालय के रतनपुरा अंडरब्रिज के पास सुबह एक रोडवेज के चालक ने मालगाड़ी के आगे कूद कर जान दे दी. वहीं घटना की जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
कोतवाली थाना प्रभारी बाघ सिंह ने बताया कि रतनपूरा अंडरब्रिज के पास रेलवे पटरियों पर शव के पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं पुलिस की ओर से शव की शिनाख्त करवाई गई. जिसके बाद मृतक की पहचान अलवर निवासी मनरूप सिंह के रूप में हुई है.
पढ़ें: बिजली विभाग की लापरवाही से लगी आग, लाखों रुपए की कड़वी जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक युवक लंबे समय से जालोर रोडवेज डिपो में वाहन चालक था. जिसके बाद पुलिस के अनुसार मृतक के पास में एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें आहोर में कार्यरत एक लिपिक के साथ लेनदेन का जिक्र किया गया है. बता दें कि आहोर थाना क्षेत्र में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने कुछ दिन पहले आहोर थाने में मृतक के खिलाफ लेनदेन का मामला दर्ज करवाया गया था.
जालोर में CORONA के 70 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 3,380..
जिले में कोराना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को कोरोना जांच लैब से 640 कोरोना संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आई थी. जिसमें 70 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिसके साथ अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,389 हो गई है.