ETV Bharat / state

जालोर में दो वाहनों की भिड़ंत, जिंदा जला चालक - जालोर में दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत

जालोर के चितलवाना में ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत (Road Accident In Jalore) में एक चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई. टक्कर NH68 पर हुई. इस आमने सामने की भिड़ंत में चालक को बचने का मौका ही नहीं मिला.

Road Accident In Jalore
हादसे में जिंदा जला चालक
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 11:00 AM IST

जालोर: जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के मीठी बेरी गांव के पास दो वाहन आपस में भिड़ (Road Accident In Jalore) गए. जिसके बाद लग गई. इस आग में सब्जी से भरी आयशर गाड़ी के चालक मनीष की जिंदा जलने से मौत (One among 2 Drivers burnt alive) हो गई. हादसा गुरुवार देर रात को नेशनल हाइवे 68 पर हुआ. आग इतनी भयानक थी कि दमकल बुला कर काबू पाया गया.

मीठीबेरी के पास देर रात को तीन बजे सब्जी से भरी आयशर और मिट्टी से ट्रेलर के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें आयशर ट्रक का चालक जिंदा जल गया. चितलवाना पुलिस के थानाधिकारी खमाराम ने बताया कि रात को सूचना मिली की हाइवे पर दो ट्रकों के बीच आमने सामने हुई भिड़ंत के बाद ट्रक में आग लग गई है. जिसके बाद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और सांचौर नगर पालिका से दमकल मंगवाकर आग पर काबू पाया गया.

हादसे में जिंदा जला चालक

पढ़ें- Accident On Highway: ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बस पलटी, चालक की मौत...20 से अधिक घायल

इस हादसे में आयशर चालक मनीष (पुत्र पुराराम जाट, निवासी सिणधरी) की जलने से मौके पर मौत हो गई, जबकि सामने वाले ट्रक चालक को मामूली चोट आई. उन्होंने बताया कि आयशर गाड़ी गुजरात से सब्जी लेकर बाड़मेर की तरफ जा रही थी जबकि पंजाब से मिट्टी भर कर ट्रक गुजरात जा रहा था. इस दौरान मीठी बेरी के पास हादसा हो गया.

जालोर: जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के मीठी बेरी गांव के पास दो वाहन आपस में भिड़ (Road Accident In Jalore) गए. जिसके बाद लग गई. इस आग में सब्जी से भरी आयशर गाड़ी के चालक मनीष की जिंदा जलने से मौत (One among 2 Drivers burnt alive) हो गई. हादसा गुरुवार देर रात को नेशनल हाइवे 68 पर हुआ. आग इतनी भयानक थी कि दमकल बुला कर काबू पाया गया.

मीठीबेरी के पास देर रात को तीन बजे सब्जी से भरी आयशर और मिट्टी से ट्रेलर के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें आयशर ट्रक का चालक जिंदा जल गया. चितलवाना पुलिस के थानाधिकारी खमाराम ने बताया कि रात को सूचना मिली की हाइवे पर दो ट्रकों के बीच आमने सामने हुई भिड़ंत के बाद ट्रक में आग लग गई है. जिसके बाद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और सांचौर नगर पालिका से दमकल मंगवाकर आग पर काबू पाया गया.

हादसे में जिंदा जला चालक

पढ़ें- Accident On Highway: ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बस पलटी, चालक की मौत...20 से अधिक घायल

इस हादसे में आयशर चालक मनीष (पुत्र पुराराम जाट, निवासी सिणधरी) की जलने से मौके पर मौत हो गई, जबकि सामने वाले ट्रक चालक को मामूली चोट आई. उन्होंने बताया कि आयशर गाड़ी गुजरात से सब्जी लेकर बाड़मेर की तरफ जा रही थी जबकि पंजाब से मिट्टी भर कर ट्रक गुजरात जा रहा था. इस दौरान मीठी बेरी के पास हादसा हो गया.

Last Updated : Apr 22, 2022, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.