जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें डब्ल्युएचओ कसंलटेंट डॉ. मोहम्मद आरीफ बेग ने राज्य स्तर पर जिले की प्रगति एवं विभिन्न गतिविधियों में आवंटित लक्ष्य अनुरूप जिले की स्थिति के बारे में जानकारी दी. बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने जिले में ब्लाॅक अनुसार प्रगति के बारे में सीएमएचओ डॉ. देवल को अवगत करवाया. साथ ही लक्ष्य के प्रति कम उपलब्धि अर्जित करने वाले ब्लाॅक के बारे में जानकारी दी गई.
इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल द्वारा विभिन्न गतिविधियों में आवंटित लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों को अल्टीमेटम दिया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधिया नोटिफिकेशन, बैक डिटेल्स, नियम समय में फाॅलोअप, युडीएसटी जांच, इत्यादि गतिविधियों को नियमित समय में पूरा करें. सीबीनाट लैब जालोर एवं ट्रुनाट लैब सांचौर और भीनमाल में सभी टीबी रोगियों की यूडीएसटी जांच करवाई जाए.
यह भी पढ़ें- असम विधायक प्रत्याशियों के बाड़ेबंदी पर शेखावत का तंज, कहा- कांग्रेस के जेलर हो गए हैं गहलोत
स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा संभावित टीबी रोगियों के बलगम की जांच और नियमानुसार डाट्स उपचार पद्वति द्वारा उपचार प्रारम्भ कर रोगी को समस्त उपचार सेवाए दी जाए. इसके अलावा उन्होंने निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पात्र टीबी रोगी को नियत समय में पोषण राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि इस कार्य में किसी भी कार्मिक द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती जा रही है, तो संबधित संविदा कार्मिक अथवा स्थाई कर्मचारी के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिमन्यु सिंह, जिला पीपीएम समन्वयक इमरान बेग, जिला पीएमडीटी समन्वयक सुरेश कुमार एवं समस्त ब्लाॅक के एसटीएस, एसटीएलएस उपस्थित रहे.