जालोर. शहर के रोडवेज बस स्टैंड के सामने मानसरोवर होटल में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसके कारण लोगों ने अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
इस घटना में लाखों का नुकसान होने की सूचना मिली है. वहीं कोई भी हताहत नहीं हुआ है, साथ ही आग लगने की सूचना पर जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, एसपी केशर सिंह शेखावत और कलेक्टर महेंद्र सोनी भी तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं स्थानीय लोगों और फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने बागोड़ा रोड का ट्रैफिक डायवर्ड कर दिया ताकि जाम लगने की स्थिति न बने. पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
सूरत की घटना से प्रशासन ने लिया सबक
गुजरात के सूरत में आगजनी की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने सबक लिया. जैसे ही जिला हेल्प लाइन में शहर की मानसरोवर होटल में आग लगने की जानकारी मिली तो एसपी केशरसिंह शेखावत और कलेक्टर महेन्द्र सोनी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए, वहीं पूरी तैयारी के साथ दमकल वाहनों को बुला कर आग पर काबू पाया गया.