ETV Bharat / state

जालोर से राहत की ख़बर, 106 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - 106 सैम्पलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

जालोर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे थे, लेकिन मंगलवार को बढ़ती स्पीड पर ब्रेक लगा है. जिले में आज 106 संदिग्ध लोगों के सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि जिले में अब तक 3,524 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 2,344 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा अभी तक जिले में 97 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 2 की मौत हो गई है.

jalore news, rajasthan news, hindi news
जालोर में 106 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
author img

By

Published : May 19, 2020, 11:36 PM IST

जालोर. जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे थे. सोमवार को सर्वाधिक 25 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, लेकिन मंगलवार जिले के लिए राहत भरा रहा. बता दें कि मंगलवार को 106 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

jalore news, rajasthan news, hindi news
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन मंगलवार जिले के लिए राहत भरा दिन रहा, क्योंकि 106 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक जो पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर प्रत्येक घर के सदस्यों की गहनता से स्क्रीनिंग की जा रही है. जिले में आये प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन कर सैम्पलिंग की जा रही है.

डाॅ. देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 3,525 सैंपल लिये गये हैं. इनमें से 2,344 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 97 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये हैं. वहीं 1084 सैंपल प्रक्रियाधीन हैं.

मंगलवार को 29 हजार 687 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा घर-घर दस्तक देकर स्क्रीनिंग कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मंगलवार को 585 टीमों द्वारा जिले में सर्वे कर 29 हजार 687 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिले में अब तक 1035 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिनमें से 562 व्यक्तियों के क्वॉरेंटाइन दिवस पूर्ण होने तथा सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वर्तमान में 473 व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है.

पढ़ेंः कांग्रेस इतनी ओछी राजनीति करेगी ये पता नहीं था, महामारी को भी राजनीति का हथियार बना लियाः सतीश पूनिया

जिले में आज 28 जगह मोबाइल ओपीडी शिविर लगाए

लाॅकडाउन के दौरान कोविड-19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियों व गर्भवती महिलाओं एवं सामान्य रोगियों को उनके घर के नजदीक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से 23 अप्रैल से निरंतर मोबाइल ओपीडी युनिट द्वारा आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित किया जा रहा है. मंगलवार को जिले में 28 मोबाइल ओपीडी यूनिट द्वारा शिविर लगाकर 758 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई. जिनमें 345 पुरूष, 23 गर्भवती महिलाओं समेत कुल 319 महिलाओं एवं 94 बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई गई. जिले में अब तक 9 हजार 656 लोग मोबाइल ओपीडी सेवा से लाभांवित हो चुके हैं.

पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

टिड्डी नियंत्रण अभियान का कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया औचक निरीक्षण

जालोर जिले के गांवों में पिछले 15 दिनों से टिड्डियों के झुंड किसानों के खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन टिड्डी नियंत्रण दल टिड्डियों पर नियंत्रण नहीं कर पा रहा है. ऐसे में मंगलवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भी जिले के खेतलावास गांव में चल रहे टिड्डी नियंत्रण अभियान का औचक जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने ग्रामवासियों से कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी लेते हुए टिड्डी नियंत्रण में टीम के सहयोग की अपील की.

निरीक्षण के दौरान एसडीएम गोमती शर्मा ने उपखंड क्षेत्र की गतिविधियों व टिड्डी दल के आक्रमण व प्रभाव के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करवाया. इस दौरान तहसीलदार मादाराम मीना, विकास अधिकारी आवडदान चारण, जिला कृषि अधिकारी फूलाराम मेघवाल सहित अन्य मौजूद थे.

जालोर. जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे थे. सोमवार को सर्वाधिक 25 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, लेकिन मंगलवार जिले के लिए राहत भरा रहा. बता दें कि मंगलवार को 106 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

jalore news, rajasthan news, hindi news
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन मंगलवार जिले के लिए राहत भरा दिन रहा, क्योंकि 106 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक जो पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर प्रत्येक घर के सदस्यों की गहनता से स्क्रीनिंग की जा रही है. जिले में आये प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन कर सैम्पलिंग की जा रही है.

डाॅ. देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 3,525 सैंपल लिये गये हैं. इनमें से 2,344 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 97 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये हैं. वहीं 1084 सैंपल प्रक्रियाधीन हैं.

मंगलवार को 29 हजार 687 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा घर-घर दस्तक देकर स्क्रीनिंग कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मंगलवार को 585 टीमों द्वारा जिले में सर्वे कर 29 हजार 687 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिले में अब तक 1035 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिनमें से 562 व्यक्तियों के क्वॉरेंटाइन दिवस पूर्ण होने तथा सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वर्तमान में 473 व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है.

पढ़ेंः कांग्रेस इतनी ओछी राजनीति करेगी ये पता नहीं था, महामारी को भी राजनीति का हथियार बना लियाः सतीश पूनिया

जिले में आज 28 जगह मोबाइल ओपीडी शिविर लगाए

लाॅकडाउन के दौरान कोविड-19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियों व गर्भवती महिलाओं एवं सामान्य रोगियों को उनके घर के नजदीक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से 23 अप्रैल से निरंतर मोबाइल ओपीडी युनिट द्वारा आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित किया जा रहा है. मंगलवार को जिले में 28 मोबाइल ओपीडी यूनिट द्वारा शिविर लगाकर 758 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई. जिनमें 345 पुरूष, 23 गर्भवती महिलाओं समेत कुल 319 महिलाओं एवं 94 बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई गई. जिले में अब तक 9 हजार 656 लोग मोबाइल ओपीडी सेवा से लाभांवित हो चुके हैं.

पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

टिड्डी नियंत्रण अभियान का कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया औचक निरीक्षण

जालोर जिले के गांवों में पिछले 15 दिनों से टिड्डियों के झुंड किसानों के खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन टिड्डी नियंत्रण दल टिड्डियों पर नियंत्रण नहीं कर पा रहा है. ऐसे में मंगलवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भी जिले के खेतलावास गांव में चल रहे टिड्डी नियंत्रण अभियान का औचक जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने ग्रामवासियों से कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी लेते हुए टिड्डी नियंत्रण में टीम के सहयोग की अपील की.

निरीक्षण के दौरान एसडीएम गोमती शर्मा ने उपखंड क्षेत्र की गतिविधियों व टिड्डी दल के आक्रमण व प्रभाव के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करवाया. इस दौरान तहसीलदार मादाराम मीना, विकास अधिकारी आवडदान चारण, जिला कृषि अधिकारी फूलाराम मेघवाल सहित अन्य मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.