ETV Bharat / state

प्रवासियों को राजस्थान लाने के लिए रतन देवासी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र - रतन देवासी का पीएम मोदी को पत्र

लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों को राजस्थान लाने को लेकर पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद मांगी है. देवासी ने बताया कि बड़ी संख्या में प्रवासी देशभर में व्यापार और नौकरी के चलते फंस गए हैं.

jalore news, Ratan Dewasi wrote letter to PM Modi, bring migrants
प्रवासियों को राजस्थान लाने के लिए रतन देवासी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 2:44 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:48 AM IST

भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के चलते देशभर में विभिन्न स्थानों पर राजस्थान के प्रवासी अटके हुए हैं. जिन्हें राजस्थान लाने के लिए पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें घर लाने के लिए मदद मांगी है.

इस बारे में रतन देवासी ने बताया कि प्रवासी भाइयों और उनके परिवारों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये प्रवासी अपना घर आना चाहते हैं. वहीं बहुत ऐसे भी है, जो राजस्थान आते वक्त अपने परिवार समेत पिछले कई दिनों से विभिन राज्यों के आइसोलशन में भर्ती है. यहां तक कई जगह परिवार में मृत्यु होने पर भी नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे लोग भी है, जो मारवाड़ से घूमने गए थे पर अब वहां अटक गए हैं. देवासी ने कहा कि परेशानियों से हम वाकिफ है. हम सभी चिंतित है और इसका हल निकालने के प्रयास में लगे हैं.

प्रवासियों की समस्या के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सारी समस्या बता दी है, इसके अतिरिक्त सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन राज्यों में प्रभारी बनाया है. इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रवासियों की समस्याओं से अवगत कराया गया था.

यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग : आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाएं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

चूंकि अब विभिन राज्यों में पिछले कई दिनों से क्वॉरंटाइन किए प्रवासियों को एक राज्य से दूसरे और तीसरे राज्य होते हुए राजस्थान लाना होगा, तो उस स्तिथि में भारत सरकार की ओर से दिशा निर्देश जरूरी है, ताकि किसी भी राज्य का प्रशासन उन्हें नहीं रोके. जिसको लेकर रतन देवासए ने पत्र के माध्यम से पीएम से मदद मांगी है.

भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के चलते देशभर में विभिन्न स्थानों पर राजस्थान के प्रवासी अटके हुए हैं. जिन्हें राजस्थान लाने के लिए पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें घर लाने के लिए मदद मांगी है.

इस बारे में रतन देवासी ने बताया कि प्रवासी भाइयों और उनके परिवारों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये प्रवासी अपना घर आना चाहते हैं. वहीं बहुत ऐसे भी है, जो राजस्थान आते वक्त अपने परिवार समेत पिछले कई दिनों से विभिन राज्यों के आइसोलशन में भर्ती है. यहां तक कई जगह परिवार में मृत्यु होने पर भी नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे लोग भी है, जो मारवाड़ से घूमने गए थे पर अब वहां अटक गए हैं. देवासी ने कहा कि परेशानियों से हम वाकिफ है. हम सभी चिंतित है और इसका हल निकालने के प्रयास में लगे हैं.

प्रवासियों की समस्या के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सारी समस्या बता दी है, इसके अतिरिक्त सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन राज्यों में प्रभारी बनाया है. इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रवासियों की समस्याओं से अवगत कराया गया था.

यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग : आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाएं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

चूंकि अब विभिन राज्यों में पिछले कई दिनों से क्वॉरंटाइन किए प्रवासियों को एक राज्य से दूसरे और तीसरे राज्य होते हुए राजस्थान लाना होगा, तो उस स्तिथि में भारत सरकार की ओर से दिशा निर्देश जरूरी है, ताकि किसी भी राज्य का प्रशासन उन्हें नहीं रोके. जिसको लेकर रतन देवासए ने पत्र के माध्यम से पीएम से मदद मांगी है.

Last Updated : May 25, 2020, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.