भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के चलते देशभर में विभिन्न स्थानों पर राजस्थान के प्रवासी अटके हुए हैं. जिन्हें राजस्थान लाने के लिए पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें घर लाने के लिए मदद मांगी है.
इस बारे में रतन देवासी ने बताया कि प्रवासी भाइयों और उनके परिवारों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये प्रवासी अपना घर आना चाहते हैं. वहीं बहुत ऐसे भी है, जो राजस्थान आते वक्त अपने परिवार समेत पिछले कई दिनों से विभिन राज्यों के आइसोलशन में भर्ती है. यहां तक कई जगह परिवार में मृत्यु होने पर भी नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे लोग भी है, जो मारवाड़ से घूमने गए थे पर अब वहां अटक गए हैं. देवासी ने कहा कि परेशानियों से हम वाकिफ है. हम सभी चिंतित है और इसका हल निकालने के प्रयास में लगे हैं.
प्रवासियों की समस्या के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सारी समस्या बता दी है, इसके अतिरिक्त सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन राज्यों में प्रभारी बनाया है. इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रवासियों की समस्याओं से अवगत कराया गया था.
यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग : आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाएं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता
चूंकि अब विभिन राज्यों में पिछले कई दिनों से क्वॉरंटाइन किए प्रवासियों को एक राज्य से दूसरे और तीसरे राज्य होते हुए राजस्थान लाना होगा, तो उस स्तिथि में भारत सरकार की ओर से दिशा निर्देश जरूरी है, ताकि किसी भी राज्य का प्रशासन उन्हें नहीं रोके. जिसको लेकर रतन देवासए ने पत्र के माध्यम से पीएम से मदद मांगी है.