ETV Bharat / state

सरस डेयरीः जांच के बाद घटिया क्वालिटी का 71 टन कोयला लौटाया

रानीवाड़ा सरस डेयरी के बॉयलर प्लांट के लिए लाए कोयले की गुणवत्ता की जांट की. जिसमें कुल मात्रा में से आधा कोयला गुणवत्ता युक्त नहीं पाया गया है. जिसके चलते घटिया क्वालिटी के कोयला को वापस लौटा दिया गया है.

रानीवाड़ा न्यूज़,  जालोर न्यूज़,  घटिया क्वालिटी कोयला,  71 टन कोयला,  Raniwada news,  Jalore news,  Substandard coal,  71 tons of coal
71 टन कोयला वापस
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 11:19 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा सरस डेयरी के बॉयलर प्लांट के लिए पिछले दिनों मंगाया गए कोयले की गुणवत्ता पर उठे सवाल के बाद एमडी ने बॉयलर ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद गठित टीमों ने कोयले की जांच की. जांच में पाया गया कि कुल मात्रा में से आधा कोयला गुणवत्ता युक्त नहीं है. जिसके चलते घटिया क्वालिटी के कोयला को वापस लौटा दिया गया है.

71 टन कोयला वापस

ग़ौरतलब है कि इस मामले में गत 12 अप्रैल को बॉयलर ऑपरेटर गणेशाराम को सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके बाद टीमों ने कोयले की जांच की. वहीं जांच में कुल प्राप्त कोयले में से आधा कोयले में सूरी की मात्रा अधिक होने की रिपोर्ट दी. जिसके तहत कोयले को अनुपयोगी बाताया गाय और कोयले को रिप्लेस करने के निर्देश दिए गए.

ये पढ़ें- यूपी सरकार की तर्ज पर राजस्थान के प्रवासियों को भी गांव लाया जाएः बीजेपी सांसद

बता दें कि निर्देश पर एजेंसी की ओर से शुक्रवार को 71 टन कोयला वापस भेजा गया है. सरस डेयरी के उप प्रबंधक बाबूलाल ने बताया कि रानीवाड़ा सरस डेयरी के बॉयलर प्लांट के लिए पिछले दिनों गुजरात के मोरबी से कोयले की आया था. उस कोयले की गुणवत्ता घटिया थी. जिसपर जांच के लिए एक टीम गठित कर कोयले की गुणवत्ता की जांच की गई. जांच में कोयला बॉयलर प्लांट के लिए यह कोयला अनुपयोगी होने से संबंधित एजेंसी से बातचीत की गई. साथ ही इस कोयले को रिप्लेस करने के निर्देश दिए गए. निर्देश पर एजेंसी की ओर से शुक्रवार को एक ट्रेलर कोयला वापस भेजा गया है.

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा सरस डेयरी के बॉयलर प्लांट के लिए पिछले दिनों मंगाया गए कोयले की गुणवत्ता पर उठे सवाल के बाद एमडी ने बॉयलर ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद गठित टीमों ने कोयले की जांच की. जांच में पाया गया कि कुल मात्रा में से आधा कोयला गुणवत्ता युक्त नहीं है. जिसके चलते घटिया क्वालिटी के कोयला को वापस लौटा दिया गया है.

71 टन कोयला वापस

ग़ौरतलब है कि इस मामले में गत 12 अप्रैल को बॉयलर ऑपरेटर गणेशाराम को सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके बाद टीमों ने कोयले की जांच की. वहीं जांच में कुल प्राप्त कोयले में से आधा कोयले में सूरी की मात्रा अधिक होने की रिपोर्ट दी. जिसके तहत कोयले को अनुपयोगी बाताया गाय और कोयले को रिप्लेस करने के निर्देश दिए गए.

ये पढ़ें- यूपी सरकार की तर्ज पर राजस्थान के प्रवासियों को भी गांव लाया जाएः बीजेपी सांसद

बता दें कि निर्देश पर एजेंसी की ओर से शुक्रवार को 71 टन कोयला वापस भेजा गया है. सरस डेयरी के उप प्रबंधक बाबूलाल ने बताया कि रानीवाड़ा सरस डेयरी के बॉयलर प्लांट के लिए पिछले दिनों गुजरात के मोरबी से कोयले की आया था. उस कोयले की गुणवत्ता घटिया थी. जिसपर जांच के लिए एक टीम गठित कर कोयले की गुणवत्ता की जांच की गई. जांच में कोयला बॉयलर प्लांट के लिए यह कोयला अनुपयोगी होने से संबंधित एजेंसी से बातचीत की गई. साथ ही इस कोयले को रिप्लेस करने के निर्देश दिए गए. निर्देश पर एजेंसी की ओर से शुक्रवार को एक ट्रेलर कोयला वापस भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.