रानीवाड़ा (जालोर). लॉकडाउन के चलते प्रवासी अपने घर नहीं पहुंच पा रहे. जिसके कारण उनको कई समस्याओं का समाना करना पड़ रहा. इन प्रवासियों को अपने घर पहुंचाने का जिम्मा जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने उठाया है. जिसके लिए देवजी पटेल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थानी प्रवासियों को उत्तरप्रदेश सरकार की तर्ज पर अपने गांव लाने का अनुरोध किया.
पटेल ने बताया कि संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही सहित सम्पूर्ण राजस्थान के हजारों प्रवासी देश के प्रत्येक राज्य में मजदुरी और व्यवसाय करते हैं, जिसमें से कई लोग अपने परिवारों के साथ प्रवास में रहते हैं, तो कई लोग छोटे-छोटे किराये के मकानों को अपना आशियाना बनाए हुए हैं. इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु किये गये लाॅकडाउन के कारण सभी प्रवासी राजस्थानियों को खान-पान सहित अन्य कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं. साथ ही दैनिक मजदुरी करने वाले श्रमिकों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई हैं.
पढ़ेंः लॉकडाउनः बेजुबान जानवरों का समझा दर्द, कुत्तों को लिए बना रहे दो वक्त का खाना
वहीं पटेल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि प्रवासियों की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए, विभिन्न राज्यों में लाॅकडाउन के कारण फसे राजस्थानी प्रवासियों को उत्तरप्रदेश सरकार की तर्ज पर अपने गांवों तक लाया जाए. जिससे प्रवासियों की समस्याओं और उनके परिवारजनों की चिंता का निराकरण हो सकेगा.