ETV Bharat / state

जालोर : जिले में 1 अप्रैल से 30 केन्द्रों पर होगी चना सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद - Purchase chana mustard support price from April 1

रबी के सीजन में सरसों चने की समर्थन मूल्य पर खरीद 1 अप्रैल से जिले में शुरू होगी. इसके लिए जिलेभर के 9 उपखण्डों में 30 केंद्र बनाए गए हैं. समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसानों को पहले ई-मित्र या खरीद केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

Latest news of jalore,  Purchase of chana mustard at support price,  Support Price Purchase Center in Jalore
चना सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:21 PM IST

जालोर. जिले में 1 अप्रैल से सरसों चने की समर्थन मूल्य खरीद प्रारम्भ होगी. जिसके रजिस्ट्रेशन के लिए आधार से बायोमैट्रिक सत्यापन करवाना जरूरी होगा. सरसों के लिए 4650 रूपये प्रति क्विंटल और चने के लिए 5100 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है.

ये केंद्र किए गए हैं स्वीकृत

उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नारायणसिंह चारण ने बताया कि जिले में चने सरसों के लिए आहोर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति आहोर एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति निम्बला, मालगढ़, बाला, घाणा व पावटा, जालोर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति जालोर व ग्राम सेवा सहकारी समिति सायला, मेंगलवा, तिलोड़ा, सियाणा व चूरा, भीनमाल में क्रय-विक्रय सहकारी समिति भीनमाल एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति नरसाणा, थूर, चैनपुरा, जैसावास, रामसीन व मिण्डावास, रानीवाड़ा में क्रय-विक्रय सहकारी समिति रानीवाड़ा एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति धानोल, रतनपुर व मालवाड़ा तथा सांचौर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति सांचौर एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति टांपी, दांता, सांकड़, निम्बाउ व बिजरोल में राजफैड की ओर से खरीद केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं.

उन्होंने बताया कि ई-मित्र केन्द्र या संबंधित खरीद केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. इसके लिए किसान को अपनी पहचान के रूप में आधार कार्ड, जन आधार या भामाशाह कार्ड, फसल संबंधी दस्तावेज के लिए गिरदावरी पी-35 क्रमांक दिनांक सहित अपने बैंक खाते की पास बुक की फोटो प्रति आदि को अपलोड करने पर पंजीयन हो सकेगा.

किसान को रजिस्ट्रेशन के लिए स्वयं ई-मित्र केन्द्र या संबंधित खरीद केन्द्र पर जाना होगा. उसके बाद ही किसान का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. एक मोबाइल नम्बर पर एक किसान का ही रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. पंजीयन का कार्य प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक होगा. किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में स्थित है, उस तहसील क्षेत्र में आने वाले खरीद केन्द्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान करना होगा.

पढ़ें- मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी, पंचों ने 2 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद...मामला दर्ज

किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर वरियतानुसार तुलाई की दिनांक व जिंस की मात्रा का आवंटन किया जा सकेगा. जिसकी सूचना किसान को उसके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस से दी जाएगी. बंटाईदार की स्थिति में भूमिधारक व बंटाईदार के मध्य 100 रूपये के नॉन ज्युडिशियल स्टाम्प पर माह नवम्बर 2020 या इससे पूर्व में किया गया अनुबंध ही मान्य होगा जिसे पंजीयन के समय अपलोड करना होगा.

उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए निर्धारित शुल्क 31 रू. का भुगतान किसान को करना होगा. किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए किसान अपनी उपज तय गुणवत्ता मापदंडों के अनुसार तैयार कर लानी होगी. वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपज के बेचान व भुगतान आदि के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 18001806001 जारी किए हैं. जिस पर किसान अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

एक किसान से अधिकतम 40 क्विंटल की खरीद की जायेगी. सरसों प्रति हैक्टेयर 15 क्विंटल व चना प्रति हैक्टेयर 10.24 क्विंटल आधार मानकर किसान के गिरदावरी में दर्ज रकबे के अनुसार तुलाई की जायेगी.

जालोर. जिले में 1 अप्रैल से सरसों चने की समर्थन मूल्य खरीद प्रारम्भ होगी. जिसके रजिस्ट्रेशन के लिए आधार से बायोमैट्रिक सत्यापन करवाना जरूरी होगा. सरसों के लिए 4650 रूपये प्रति क्विंटल और चने के लिए 5100 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है.

ये केंद्र किए गए हैं स्वीकृत

उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नारायणसिंह चारण ने बताया कि जिले में चने सरसों के लिए आहोर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति आहोर एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति निम्बला, मालगढ़, बाला, घाणा व पावटा, जालोर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति जालोर व ग्राम सेवा सहकारी समिति सायला, मेंगलवा, तिलोड़ा, सियाणा व चूरा, भीनमाल में क्रय-विक्रय सहकारी समिति भीनमाल एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति नरसाणा, थूर, चैनपुरा, जैसावास, रामसीन व मिण्डावास, रानीवाड़ा में क्रय-विक्रय सहकारी समिति रानीवाड़ा एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति धानोल, रतनपुर व मालवाड़ा तथा सांचौर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति सांचौर एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति टांपी, दांता, सांकड़, निम्बाउ व बिजरोल में राजफैड की ओर से खरीद केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं.

उन्होंने बताया कि ई-मित्र केन्द्र या संबंधित खरीद केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. इसके लिए किसान को अपनी पहचान के रूप में आधार कार्ड, जन आधार या भामाशाह कार्ड, फसल संबंधी दस्तावेज के लिए गिरदावरी पी-35 क्रमांक दिनांक सहित अपने बैंक खाते की पास बुक की फोटो प्रति आदि को अपलोड करने पर पंजीयन हो सकेगा.

किसान को रजिस्ट्रेशन के लिए स्वयं ई-मित्र केन्द्र या संबंधित खरीद केन्द्र पर जाना होगा. उसके बाद ही किसान का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. एक मोबाइल नम्बर पर एक किसान का ही रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. पंजीयन का कार्य प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक होगा. किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में स्थित है, उस तहसील क्षेत्र में आने वाले खरीद केन्द्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान करना होगा.

पढ़ें- मृत्यु भोज की शिकायत करना पड़ा भारी, पंचों ने 2 परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद...मामला दर्ज

किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर वरियतानुसार तुलाई की दिनांक व जिंस की मात्रा का आवंटन किया जा सकेगा. जिसकी सूचना किसान को उसके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस से दी जाएगी. बंटाईदार की स्थिति में भूमिधारक व बंटाईदार के मध्य 100 रूपये के नॉन ज्युडिशियल स्टाम्प पर माह नवम्बर 2020 या इससे पूर्व में किया गया अनुबंध ही मान्य होगा जिसे पंजीयन के समय अपलोड करना होगा.

उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए निर्धारित शुल्क 31 रू. का भुगतान किसान को करना होगा. किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए किसान अपनी उपज तय गुणवत्ता मापदंडों के अनुसार तैयार कर लानी होगी. वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपज के बेचान व भुगतान आदि के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 18001806001 जारी किए हैं. जिस पर किसान अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

एक किसान से अधिकतम 40 क्विंटल की खरीद की जायेगी. सरसों प्रति हैक्टेयर 15 क्विंटल व चना प्रति हैक्टेयर 10.24 क्विंटल आधार मानकर किसान के गिरदावरी में दर्ज रकबे के अनुसार तुलाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.