भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल नगर के वार्ड संख्या 18 में गुंदरीया कॉलोनी एवं जटीयों के मोहल्ले के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इस संकट को लेकर मौहल्लेवासियों ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता रमेशचंद्र सिंगारिया से मिलकर विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की. यह विरोध प्रदर्शन पार्षद गोमती किशोर सांखला के नेतृत्व में किया जा रहा था. इस दौरान सभी महिलाओं ने मटका फोड़ कर अपना रोष जताया.
क्षेत्रवासियों का कहना है कि 10 दिन का समय बीत चुका है, लेकिन मोहल्ले में पेयजल की आपूर्ति नहीं की गई है. ऐसे में सभी क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान लोगों ने सिंगारिया को ज्ञापन सौंपकर पेयजल के संकट को तुरंत दूर करने और कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति को लेकर हो रहे भेदभाव को दूर करने की बात भी कही.
ज्ञापन में बताया गया कि कनिष्ठ अभियंता से बात करने पर वे बार-बार विद्युत विभाग पर थोपते हुए अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहते है. जबकि विद्युत विभाग दिन रात एक कर अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहा है. पेयजल की किल्लत कनिष्ठ अधिकारियों एवं कार्मिकों की है, जिनके कारण पेयजल आपूर्ति अनियमित एवं बाधित की जा रही है.
पढ़ें- सीकर: 20-26 अगस्त तक उपखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन करेगी माकपा
शहर की पॉश कॉलोनियों में एक दिन छोड़कर एक दिन नियमित पेयजल आपूर्ति की जाती है. जबकि गुंदरीया कॉलोनी में सात-सात दिनों बाद सप्लाई दी जा रही है. गुंदरीया कॉलोनी में जो पाइप लाइन डाली हुई है, वह 3 इंच की है और 30 साल पुरानी भी है. उस समय गुंदरीया बाबा रामदेव कॉलोनी में मात्र 10 से 12 ही नल कनेक्शन थे.
वर्तमान में कॉलोनी में करीब 150 से ज्यादा नल कनेक्शन है और दिन-प्रतिदिन मकानों के निर्माण के कारण कनेक्शनों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. इस कारण कॉलोनी में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती है. इसके साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि मोहल्ले में सर्वे करवाकर पुरानी पाइप लाइन बदलकर 6 इंच की नई पाइप लाइन लगवाई जाए. शीघ्र से शीघ्र इस कार्य को करवाया जाए, नहीं तो सभी मोहल्ले के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
मांस की बिक्री को लेकर जैन समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
भीनमाल में जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश को मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि जैन धर्म के पर्यूषण महापर्व के दौरान कत्लखाने एवं मांस की बिक्री बंद रखी जाए.