ETV Bharat / state

जालोरः बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध-प्रदर्शन, कोरोना कर्मवीर का दर्जा देने की मांग - कोरोना कर्मवीर का दर्जा की मांग

जालोर के रानीवाड़ा में बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को हाथों पर काली पट्टी बांधकर सरकार के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की मांग है कि सरकार उन्हें भी कोरोना कर्मवीर का दर्जा दे. साथ ही 50 लाख का बीमा भी कराया जाए और वेतन स्थगन से अलग रखा जाए.

Power workers protest in Jalore,  बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:29 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में बिजली कर्मचारियों ने कोरोना कर्मवीर का दर्जा देने की मांग को लेकर सरकार के समक्ष हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया. दरअसल, कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें भी कोरोना कर्मवीरो का दर्जा दिया जाए, इसलिए प्रदेश के हर जिले में जीएसएस और लाइन पर काम करने वाले कर्मचारी, ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों ने मिलकर विरोध जताया.

बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

पढ़ेंः CORONA: सतीश पूनिया का दावा- प्रदेश में अब तक 1 करोड़ से अधिक भोजन पैकेट और 36 लाख खाद्य सामग्री का वितरण

इसको लेकर राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धनराज मीणा ने बताया कि इस संकट की इस घड़ी में जब सरकार ने अपनी यथावत सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा की तरह सम्मान देते हुए उनका वेतन स्थगन नहीं किया हैं. बिजली कर्मचारी भी संकट के समय फील्ड में रहकर लगातार अपना काम कर रहे हैं.

बावजूद इसके इन कर्मचारियों का वेतन स्थगित कर दिया गया हैं. उन्होंने विद्युत तकनीकी कर्मचारियों को भी कोरोना कर्मवीर का दर्जा देते हुए 50 लाख का बीमा कराएं जाने और वेतन स्थगन से इन कर्मचारियों को अलग रखे जाने की मांग की हैं.

पढ़ेंः खबर का असर: ब्यावर रोड स्थित 3 दिन से बंद सब्जी मंडी खुली

इससे पहले भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तीनों विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों के साथ ही ऊर्जा मंत्री को भी ज्ञापन देकर अपनी मांग उनके समक्ष रखी थी. लेकिन सरकार ने उस पर कोई गौर नहीं किया था. लिहाजा तकनीकी कर्मचारियों ने अब विरोध का रास्ता एक बार फिर से अख्तियार कर लिया हैं.

रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में बिजली कर्मचारियों ने कोरोना कर्मवीर का दर्जा देने की मांग को लेकर सरकार के समक्ष हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया. दरअसल, कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें भी कोरोना कर्मवीरो का दर्जा दिया जाए, इसलिए प्रदेश के हर जिले में जीएसएस और लाइन पर काम करने वाले कर्मचारी, ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों ने मिलकर विरोध जताया.

बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

पढ़ेंः CORONA: सतीश पूनिया का दावा- प्रदेश में अब तक 1 करोड़ से अधिक भोजन पैकेट और 36 लाख खाद्य सामग्री का वितरण

इसको लेकर राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धनराज मीणा ने बताया कि इस संकट की इस घड़ी में जब सरकार ने अपनी यथावत सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा की तरह सम्मान देते हुए उनका वेतन स्थगन नहीं किया हैं. बिजली कर्मचारी भी संकट के समय फील्ड में रहकर लगातार अपना काम कर रहे हैं.

बावजूद इसके इन कर्मचारियों का वेतन स्थगित कर दिया गया हैं. उन्होंने विद्युत तकनीकी कर्मचारियों को भी कोरोना कर्मवीर का दर्जा देते हुए 50 लाख का बीमा कराएं जाने और वेतन स्थगन से इन कर्मचारियों को अलग रखे जाने की मांग की हैं.

पढ़ेंः खबर का असर: ब्यावर रोड स्थित 3 दिन से बंद सब्जी मंडी खुली

इससे पहले भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तीनों विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों के साथ ही ऊर्जा मंत्री को भी ज्ञापन देकर अपनी मांग उनके समक्ष रखी थी. लेकिन सरकार ने उस पर कोई गौर नहीं किया था. लिहाजा तकनीकी कर्मचारियों ने अब विरोध का रास्ता एक बार फिर से अख्तियार कर लिया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.