रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रही राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को अपना स्थापना दिवस मनाया. इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान पूरा प्रदेश कर रहा है. इन पर कहीं फूल बरसाए जा रहे हैं, तो कहीं इन पुलिसकर्मियों का तालियों से अभिवादन किया जा रहा है.
पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की बधाई दी. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर कोरोना महामारी के संकटकाल में किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. इस साल राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस को समारोहपूर्वक ना मनाकर पुलिसकर्मियों ने सादगी से ड्यूटी स्थल पर ही मनाया. इस दौरान रानीवाड़ा पुलिस थाने को रंंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया गया.
ये पढ़ें: अलवरः किशनगढ़बास क्षेत्र में 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों ने की नाकाबंदी
रानीवाड़ा पुलिस थाने में कार्यरत हेड कॉस्टेबल बाबूलाल राजपुरोहित ने बताया कि इस महामारी के दौरान हमारे सभी साथियों ने चिकित्सा कर्मियों और अन्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिल कर बेहद शानदार काम किया है. साहस और हिम्मत के साथ-साथ संवेदनशीलता और मानवता का भी परिचय दिया है. जिससे राजस्थान पुलिस का मान बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है. साथ ही कहा कि एक ओर जहां पुलिस को कड़ाई से नियमों की पालना करनी है, तो वहीं मानवीय संवेदनाओं का भी ध्यान रखना है और अपना धैर्य और संयम नहीं खोना है. इस महामारी से निपटने के लिए अंतिम पड़ाव तक पुलिस इसी मेहनत से काम करती रहेगी.