किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र में 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीण सड़कों पर आ गए हैं. ग्रामीणों ने रास्ते को बंद कर बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है.
बता दें कि किशनगढ़बास क्षेत्र मे 3 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ग्रामीणों ने बड़ा कदम उठाया है. कस्बे की कई कॉलोनियों और मोहल्लों में रहने वाले लोगों ने अपने इलाके में प्रवेश करने वाले रास्तों को पूरी तरीके से बंद कर दिया है. बाहरी लोगों के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए हैं.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना के 'गढ़' रामगंज को जीतने को सरकार ने बदली रणनीति, अभेद किले में तब्दील परकोटा
ग्रामीणों ने बासड़ा कॉलोनी और अलवर रोड कॉलोनी में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है. जिसके कारण अब आम आदमी की आवाजाही नहीं होती है. वहीं पैदल आने वाले लोगों को भी वहां रहने वाले लोग वापस लौटा देते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.