ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में पकड़ी गई अफीम की अवैध खेती, 7700 पौधों सहित एक आरोपी गिरफ्तार - 7700 green poppy

जालोर में जसवंतपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक खेत पर भारी मात्रा में अफीम की खेती पकड़ी. जिसमें 7700 डोडायुक्त हरे पौधे जब्त किए. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया.

जालोर की खबर, poppy cultivtio
7700 अफीम के हरे डोडा युक्त पौधे जब्त
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 9:24 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक की ओर से जिले में मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत पुलिस थाना जसवंतपुरा के थानाधिकारी साबिर मोहम्मद ने बड़ी सफलता हासिल की.

7700 अफीम के हरे डोडा युक्त पौधे जब्त

जसवंतपुरा पुलिस ने वाडाभवजी सरहद पर एक खेत में मुलजिम रामाराम निवासी वाडाभवजी द्वारा खेत में बोये हुए अफीम के कुल 7700 डोडायुक्त हरे पौधे जब्त किए.साथ ही रामाराम पुत्र उनाराम को गिरफ्तार किया. वहीं अफीम के पौधे को जब्त कर मुलजिम रामाराम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है.

जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक ने बताया कि मादक पदार्थों के विरोध मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाडाभवजी गांव की सरहद में एक खेत से 7700 डोडायुक्त हरे पौधे को बरामद कर आरोपी रामाराम पुत्र उनाराम जाति कलबी को गिरफ्तार किया. वहीं उन्होंने बताया कि डोडायुक्त हरे पौधे पर डोडा लग चुके थे.

पढ़ें: जालोर से सटी गुजरात की सीमा सील, श्रमिकों के लिए बनाए 3 जगहों पर क्वॉरेंटाइन कैंप

कार्रवाई में जसवंतपुरा पुलिस थाना थानाधिकारी साबिर मोहम्मद, हेड कॉस्टेबल भागीरथराम, पारसाराम, कांस्टेबल सुरेश कुमार, अशोक जाणी, बिरबलराम, प्रकाश, हरिकिशन सिंह,वरिगाराम, बुधाराम, महिला कांस्टेबल इन्दु शामिल थे.

रानीवाड़ा (जालोर). जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक की ओर से जिले में मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत पुलिस थाना जसवंतपुरा के थानाधिकारी साबिर मोहम्मद ने बड़ी सफलता हासिल की.

7700 अफीम के हरे डोडा युक्त पौधे जब्त

जसवंतपुरा पुलिस ने वाडाभवजी सरहद पर एक खेत में मुलजिम रामाराम निवासी वाडाभवजी द्वारा खेत में बोये हुए अफीम के कुल 7700 डोडायुक्त हरे पौधे जब्त किए.साथ ही रामाराम पुत्र उनाराम को गिरफ्तार किया. वहीं अफीम के पौधे को जब्त कर मुलजिम रामाराम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है.

जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक ने बताया कि मादक पदार्थों के विरोध मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाडाभवजी गांव की सरहद में एक खेत से 7700 डोडायुक्त हरे पौधे को बरामद कर आरोपी रामाराम पुत्र उनाराम जाति कलबी को गिरफ्तार किया. वहीं उन्होंने बताया कि डोडायुक्त हरे पौधे पर डोडा लग चुके थे.

पढ़ें: जालोर से सटी गुजरात की सीमा सील, श्रमिकों के लिए बनाए 3 जगहों पर क्वॉरेंटाइन कैंप

कार्रवाई में जसवंतपुरा पुलिस थाना थानाधिकारी साबिर मोहम्मद, हेड कॉस्टेबल भागीरथराम, पारसाराम, कांस्टेबल सुरेश कुमार, अशोक जाणी, बिरबलराम, प्रकाश, हरिकिशन सिंह,वरिगाराम, बुधाराम, महिला कांस्टेबल इन्दु शामिल थे.

Last Updated : Mar 31, 2020, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.