रानीवाड़ा (जालोर). जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक की ओर से जिले में मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत पुलिस थाना जसवंतपुरा के थानाधिकारी साबिर मोहम्मद ने बड़ी सफलता हासिल की.
जसवंतपुरा पुलिस ने वाडाभवजी सरहद पर एक खेत में मुलजिम रामाराम निवासी वाडाभवजी द्वारा खेत में बोये हुए अफीम के कुल 7700 डोडायुक्त हरे पौधे जब्त किए.साथ ही रामाराम पुत्र उनाराम को गिरफ्तार किया. वहीं अफीम के पौधे को जब्त कर मुलजिम रामाराम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है.
जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक ने बताया कि मादक पदार्थों के विरोध मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाडाभवजी गांव की सरहद में एक खेत से 7700 डोडायुक्त हरे पौधे को बरामद कर आरोपी रामाराम पुत्र उनाराम जाति कलबी को गिरफ्तार किया. वहीं उन्होंने बताया कि डोडायुक्त हरे पौधे पर डोडा लग चुके थे.
पढ़ें: जालोर से सटी गुजरात की सीमा सील, श्रमिकों के लिए बनाए 3 जगहों पर क्वॉरेंटाइन कैंप
कार्रवाई में जसवंतपुरा पुलिस थाना थानाधिकारी साबिर मोहम्मद, हेड कॉस्टेबल भागीरथराम, पारसाराम, कांस्टेबल सुरेश कुमार, अशोक जाणी, बिरबलराम, प्रकाश, हरिकिशन सिंह,वरिगाराम, बुधाराम, महिला कांस्टेबल इन्दु शामिल थे.